शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में आज बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में प्लांट के अंदर टैंक फट गया. हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक मजदूर की मौत की खबर भी सामने आ रही है. यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. हादसे के बाद मिल में भगदड़ मची मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल, लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं. इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है. इसी काम के दौरान यह हादसा हो गया.
![Blast in Orient Paper Mill in Shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-08-2023/19220345_thdfgdg.jpg)
ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा: शहडोल जिले में स्थित बिड़ला ग्रुप के ओरिएंट पेपर मिल में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है. 10 बजे के करीब ओरिएंट पेपर मिल में प्लांट के अंदर पल्प टैंक फट गया. घटना में बताया जा रहा है कि ओपीएम ओरिएंट पेपर मिल के पल्प मशीन की पाइपलाइन फटी है, जिसकी वजह से 12 से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पल्प मशीन में अन्य कर्मचारियों के भी दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है. मौके पर अमलाई थाने की पुलिस मौजूद है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कागज का कारखाना: बता दें कि इससे पहले भी इस पेपर मिल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि समय-समय पर मेंटेनेंस ना होने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है. घटना अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरिएंट पेपर मिल की है. गौरतलब है कि शहडोल के अमलाई में स्थित ओरियंट पेपर मिल बिड़ला ग्रुप का है, जहां यह हादसा हुआ है. यह पेपर मिल एशिया का दूसरा सबसे बड़ा कागज का कारखाना है.