भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. इसी का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े. लेकिन बाणगंगा चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वॉटर केनन से कार्यकर्ताओं पर पानी छोड़ दिया. जिसके चलते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोंकझोंक भी हुई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप: पुलिस के बैरिकेड पर चढ़ने के दौरान कई कार्यकर्ता गिर गए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना की आंख में चोट आ गई, जबकि कांग्रेस नेत्री दीपिका राणा के सिर में गंभीर चोट आई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया है.
-
अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है,
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे,पुलिस द्वारा शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बरता से लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग किया गया,हमारे जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो साथी घायल है,
दूसरी पार्टी से आए भाजपा विधायक को… pic.twitter.com/MAVLCYAWpP
">अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है,
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 15, 2023
हम पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे,पुलिस द्वारा शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बरता से लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग किया गया,हमारे जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो साथी घायल है,
दूसरी पार्टी से आए भाजपा विधायक को… pic.twitter.com/MAVLCYAWpPअन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है,
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) July 15, 2023
हम पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे,पुलिस द्वारा शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बरता से लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग किया गया,हमारे जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो साथी घायल है,
दूसरी पार्टी से आए भाजपा विधायक को… pic.twitter.com/MAVLCYAWpP
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा: इधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है, हम पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस द्वारा शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बरता से लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग किया गया, हमारे जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो साथी घायल है, दूसरी पार्टी से आए भाजपा विधायक को तोहफ़े में 10 मे से 8 पटवारी के पद दे दिए गए.'' वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना का कहना था कि ''बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा.''
Also Read: |
ASP बोले-पुलिसकर्मी भी हुए घायल: इधर इस मामले पर ASP राजेश भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ''प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ने के दौरान गिरे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ता बिना परमिशन के सीएम हाउस का घेरवा करने जा रहे थे, इसके चलते इन्हें यहां रोका गया.''
-
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023
कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा: इस घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ''भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है. आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता.'' वहीं अरुण यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग करना शर्मनाक घटना है.''