ETV Bharat / bharat

अयोध्या राम मंदिर समारोह में घुलेगी महाकालेश्वर मंदिर के लड्डुओं की मिठास, 5 ट्रकों में भरकर किए रवाना

Mahakal Laddus Leave for Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सीएम मोहन यादव ने 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर में तैयार हुए लड्डूओं से भरे पांच रथ भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना किए.

chariots 5 lakh laddus to Ayodhya
महाकाल के लड्डू अयोध्या रवाना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 2:18 PM IST

महाकाल के लड्डू अयोध्या रवाना

भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. खुशी के इस मौके पर रामलला को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा. इसी सिलसिले में भोपाल से पांच लाख लड्डू लेकर पांच रथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रसादी रथों को रवाना किया. यह रथ 22 जनवरी से पहले राम मंदिर पहुंच जाएंगे. इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे.

prana pratishtha ceremony
लड्डू लेकर रथ रवाना

हर रथ में 1 लाख लड्डू

डॉ. मोहन यादव ने मानस भवन पहुंचकर सबसे पहले तुलसी मानक प्रतिष्ठान में श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम की पूजन अर्चना की और प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने रथों को रवाना किया. बता दें कि पांच-पांच रथों में 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं. प्रत्येक रथ में एक लाख लड्डू रखे गए हैं. ईटीवी भारत के भोपाल से संवाददाता सरस्वती चंद्र ने सीएम मोहन यादव से खास बातचीत की. उन्होंने पूछा कि कौन सा प्रसाद भगवान रामलाल को चढ़ेगा और यह कब तक आयोध्या पहुंच जाएगा.

chariots 5 lakh laddus to Ayodhya
सीएम ने किया रथों को रवाना

Also Read:

जानिये लड्डुओं का वजन और लागत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''राम मंदिर का हमारा 17 लाख साल पुराना सपना है और मध्य प्रदेश भला ऐसे में कैसे पीछे रह सकता है. मैंने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि भगवान राम लाल के लिए महाकाल की प्रसादी जाएगी और 5 लाख लड्डू अयोध्या के लिए ले जाए जायेंगे.'' बता दें कि शुद्ध घी से बने 5 लाख लड्डू 250 क्विंटल का वजन और एक करोड़ की लागत से बने हैं. यह वह लड्डू है जो भगवान महाकाल को प्रसाद के रूप में चढ़ते हैं. इनको बनाने में एक करोड़ रुपए का खर्च आया है. प्रत्येक लड्डू का वजन 50 ग्राम है और 5 लाख लड्डुओं का कुल वजन ढाई सौ क्विंटल है. यह रथ 20 तारीख की शाम को अयोध्या पहुंच जाएंगे.

महाकाल के लड्डू अयोध्या रवाना

भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. खुशी के इस मौके पर रामलला को उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा. इसी सिलसिले में भोपाल से पांच लाख लड्डू लेकर पांच रथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रसादी रथों को रवाना किया. यह रथ 22 जनवरी से पहले राम मंदिर पहुंच जाएंगे. इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे.

prana pratishtha ceremony
लड्डू लेकर रथ रवाना

हर रथ में 1 लाख लड्डू

डॉ. मोहन यादव ने मानस भवन पहुंचकर सबसे पहले तुलसी मानक प्रतिष्ठान में श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान श्री राम की पूजन अर्चना की और प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने रथों को रवाना किया. बता दें कि पांच-पांच रथों में 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं. प्रत्येक रथ में एक लाख लड्डू रखे गए हैं. ईटीवी भारत के भोपाल से संवाददाता सरस्वती चंद्र ने सीएम मोहन यादव से खास बातचीत की. उन्होंने पूछा कि कौन सा प्रसाद भगवान रामलाल को चढ़ेगा और यह कब तक आयोध्या पहुंच जाएगा.

chariots 5 lakh laddus to Ayodhya
सीएम ने किया रथों को रवाना

Also Read:

जानिये लड्डुओं का वजन और लागत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''राम मंदिर का हमारा 17 लाख साल पुराना सपना है और मध्य प्रदेश भला ऐसे में कैसे पीछे रह सकता है. मैंने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि भगवान राम लाल के लिए महाकाल की प्रसादी जाएगी और 5 लाख लड्डू अयोध्या के लिए ले जाए जायेंगे.'' बता दें कि शुद्ध घी से बने 5 लाख लड्डू 250 क्विंटल का वजन और एक करोड़ की लागत से बने हैं. यह वह लड्डू है जो भगवान महाकाल को प्रसाद के रूप में चढ़ते हैं. इनको बनाने में एक करोड़ रुपए का खर्च आया है. प्रत्येक लड्डू का वजन 50 ग्राम है और 5 लाख लड्डुओं का कुल वजन ढाई सौ क्विंटल है. यह रथ 20 तारीख की शाम को अयोध्या पहुंच जाएंगे.

Last Updated : Jan 19, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.