भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग था, लेकिन न तो यह युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला था और ना ही वह युवती जिसके पीछे 18 साल के नौजवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. इधर मृतक युवक के परिजनों ने 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.
प्रेमिका के भाइयों ने बेरहमी से पीटा: जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को फूप रेलवे स्टेशन के पास एक 18 वर्षीय युवक से मारपीट की सूचना डायल 100 को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को पहले अस्पताल और फिर फूप थाने लेकर आई. घायल युवक ने अपना नाम अजय राजपूत बताया. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पोखरा थाना क्षेत्र में ग्राम बढ़पुरा से आए फरियादी अजय ने शिकायत करते हुए FIR दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि ''वह बुधवार रात एक युवती के साथ पुणे जाने के लिए गांव पोखरा से निकला था. गुरुवार को वह भिंड के फूप रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, दोपहर करीब 3:00 बजे अंडर ब्रिज के पास उस युवती के भाई अखिलेश और बॉबी आए. जिन्होंने पहले तो जमकर विवाद किया और बाद में उसके साथ बेरहमी से डंडों से मारपीट की. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहां कुछ लोगों ने उसे बचाया और डायल 100 को सूचना दी''.
डॉक्टर ने बनाई सामान्य मारपीट की रिपोर्ट, कुछ घंटों बाद मौत: भिंड पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी लगने पर थाना क्षेत्र से डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल को लेकर सीधा फूप अस्पताल पहुंची. जहां उसका मेडिकल कराने के बाद उसकी शिकायत पर मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. जिसके बाद घायल को भिंड जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई. एसपी ने ''बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है''. उनका कहना है कि ''युवक की मौत के बाद आपराधिक धाराओं में इजाफा कर दिया गया है, साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार बताए गए दोनों ही आरोपियों को राउंडअप भी कर लिया गया है''.
मृतक के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार: वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि ''अजय राजपूत के माता पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है. ऐसे में अपने ननिहाल में रहा करता था''. परिजनों ने इस घटना के लिए 5 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, इस संबंध में सवाल किए जाने पर भिंड एसपी ने बताया कि ''यह मामला प्रेम प्रसंग का है. युवक अपने ही पड़ोस के एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम करता था, जिसको लेकर यह वारदात घटित हुई है''.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: गौरतलब है कि युवक की मौत के बाद शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. एसपी के मुताबिक़ अब इस मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी.