भोपाल। इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश का रुख किया है या कहें कि वे यहां एक्टिव हैं. बीते 3-4 महीनों में लगभग हर महीने पीएम ने एमपी का दौरा किया है, लेकिन सितंबर कुछ अलग है. दरअसल पीएम मोदी सितंबर में 12 दिन के अंदर 3 बार एमपी का दौरा करेंगे, फिलहाल चुनावी माहौल में पीएम का बार-बार एमपी आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय भी है.
-
औद्योगिक हब बनेगा बीना!
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी मध्यप्रदेश को ₹51 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। pic.twitter.com/GaqFHFmSHl
">औद्योगिक हब बनेगा बीना!
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी मध्यप्रदेश को ₹51 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। pic.twitter.com/GaqFHFmSHlऔद्योगिक हब बनेगा बीना!
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी मध्यप्रदेश को ₹51 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। pic.twitter.com/GaqFHFmSHl
मोदी 12 दिन में करेंगे 3 बार एमपी का दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने आज यानि 14 सितंबर से एमपी के दौरे की शुरुआत की है, 14 सितंबर को पीएम जहां बीना आ रहे हैं, तो वहीं 18 सितंबर को वे ओंकारेश्वर में और 25 सितंबर को भोपाल रहेंगे.
सितंबर में पीएम मोदी का पहला एमपी दौरा: सितंबर के दौरे की बात की जाए तो ये मोदी का ये पहला एमपी दौरा है, जिसकी शुरुआत बीना से हो रही है. मोदी आज यानि 14 सितंबर को सागर के बीना के आगासौद में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि इसमें 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिससे हजारों व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा.
सितंबर में पीएम मोदी का दूसरा एमपी दौरा: 18 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा एमपी दौरा होगा, जहां पीएम खंडवा के ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की बाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दरअसल ओंकार पर्वत पर आदि शंकराचार्य के बाल रूप की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है, जिसे स्टेच्यू ऑफ वरनेस नाम दिया गया है.
Read More: |
सितंबर में पीएम मोदी का तीसरा एमपी दौरा: 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के दिल यानि मध्यप्रदेश में कदम रखेंगे, जहां वे राजधानी भोपाल को दौरे पर रहेंगे. दरअसल 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी खुद शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.
पीएम मोदी का 12 दिन में तीन बार खास: फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 होने हैं, इसे लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गईं हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां भाजपा और कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में लगातार दौरे चल रहा हैं, वहीं पीएम मोदी का 12 दिन में तीन बार प्रदेश का दौरा करना अपने आप में खास है.