कन्याकुमारी: प्रकृति अपने अंदर कई ऐसी चीजें समेटे हुई है जिसे आसानी से तो नहीं देखा जा सकता, लेकिन इन्हें देखना अपने आप में ही एक अलग अनुभव होता है. कुछ ऐसा ही होने वाला है तमिलनाडु के कन्याकुमारी में, जहां सूर्यास्त और चंद्रोदय को एक साथ देखा जा सकेगा. यह अद्भुत घटना तमिल के चिथिराई महीने में देखने को मिलती है जो कि कल यानी 16 अप्रैल को देखने को मिलेगी.
कन्याकुमारी की अनूठी भूवैज्ञानिक संरचना जो भारत के किसी भी हिस्से में मौजूद नहीं है. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर तीनों ही मिलते हैं. यहां के 'सी व्यू प्वाइंट' से चंद्रमा को उगते हुए और सूरज को डूबते हुए एक ही समय पर देख सकते हैं. इस बार यह दुर्लभ आकाशीय घटना शनिवार 16 अप्रैल को देखने को मिलेगी. इसका दीदार करने के लिए कई राज्यों से टूरिस्ट कन्याकुमारी पहुंचने लगे हैं. वहीं जिले की पुलिस भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है.
यह भी पढ़ें-मदुरै: देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का हुआ विवाह, उमड़ी भीड़
वहीं, चैत्र पूर्णिमा अवसर पर कन्याकुमारी के भगवती अम्मा मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कन्याकुमारी से करीब सौ किलोमीटर दूर कुट्रालम फॉल्स में भी पानी आना शुरू हो गया है. सामान्तयः यह जून के महीने में शुरू होता है, लेकिन इस बार यह गर्मियों में ही शुरू हो गया है.