ETV Bharat / bharat

Crime News: देवी देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट करने पर नाबालिग युवक की पिटाई, 12 लोग गिरफ्तार - थाने में नाबालिग को अर्धनग्न कर पीटा

सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट पर एक लड़के ने कमेंट कर दिया. जिसके बाद भीड़ उस लड़के का पता लगा कर उसके पास पहुंच गई. उसको पीटने के बाद देवी के मंदिर के सामने नाक रगड़ने पर मजबूर किया. खड़कपाड़ा पुलिस ने इस मामले में बारह लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:52 PM IST

Updated : May 20, 2023, 10:07 PM IST

आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट करने पर नाबालिग युवक की पिटाई

ठाणे - कुछ दिन पहले लोनावला के करले पहाड़ी पर एकवीरा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई थी. कल्याण के एक युवक ने उसी पोस्ट पर कमेंट किया. भीड़ ने टिप्पणी करने वाले युवक को ढूंढ लिया और उसकी पिटाई कर दी. साथ ही कल्याण के बरवे में एकवीरा देवी के मंदिर में ले जाकर देवी के सामने नाक रगड़वाया. उन्होंने उसे अर्धनग्न कर उसका जुलूस निकाला. यह घटना शुक्रवार की रात हुई. पीड़ित की उम्र 17 साल है. कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए 25 से 30 लोगों की भीड़ पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक बारह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि इन आरोपियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल ने बताया कि वीडियो के जरिए मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों में दर्शन बलराम पाटिल, शर्मिला प्रकाश लिंबेरे, डेजी जॉन डोंगरे, निकिता रोशन कोली, समर्थ भुवना चेंडके, अभिजीत दीपक काले, प्रथमेश राजाराम डायरे, साहिल महेश नाचनकर, कुणाल शरद भोईर, नितिन दशरथ माने, दीपक वेंकट शिंदे, विजय भिवा शामिल हैं. कदम, सागर चिंतामन नीलजेकर, विनय सुतार, जय भोईर, नितेश धोने और 10 अन्य युवक को गाँव के मंदिर में ले गए. उन्होंने मंदिर के सामने नाबालिग की नाक रगड़वाई और उससे माफी मंगवाई. कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: एटा में रोडवेज बस में फंसी बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से घिसटी, बाइक सवार की मौत, Video Viral

आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट करने पर नाबालिग युवक की पिटाई

ठाणे - कुछ दिन पहले लोनावला के करले पहाड़ी पर एकवीरा देवी को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई थी. कल्याण के एक युवक ने उसी पोस्ट पर कमेंट किया. भीड़ ने टिप्पणी करने वाले युवक को ढूंढ लिया और उसकी पिटाई कर दी. साथ ही कल्याण के बरवे में एकवीरा देवी के मंदिर में ले जाकर देवी के सामने नाक रगड़वाया. उन्होंने उसे अर्धनग्न कर उसका जुलूस निकाला. यह घटना शुक्रवार की रात हुई. पीड़ित की उम्र 17 साल है. कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए 25 से 30 लोगों की भीड़ पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक बारह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि इन आरोपियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने पाटिल ने बताया कि वीडियो के जरिए मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों में दर्शन बलराम पाटिल, शर्मिला प्रकाश लिंबेरे, डेजी जॉन डोंगरे, निकिता रोशन कोली, समर्थ भुवना चेंडके, अभिजीत दीपक काले, प्रथमेश राजाराम डायरे, साहिल महेश नाचनकर, कुणाल शरद भोईर, नितिन दशरथ माने, दीपक वेंकट शिंदे, विजय भिवा शामिल हैं. कदम, सागर चिंतामन नीलजेकर, विनय सुतार, जय भोईर, नितेश धोने और 10 अन्य युवक को गाँव के मंदिर में ले गए. उन्होंने मंदिर के सामने नाबालिग की नाक रगड़वाई और उससे माफी मंगवाई. कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: एटा में रोडवेज बस में फंसी बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से घिसटी, बाइक सवार की मौत, Video Viral

Last Updated : May 20, 2023, 10:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.