बिहारः बिहार की राजधानी पटना में एक अजब-गजब वाकये की जानकारी मिली है. प्रदेश में इन दिनों इंसानों की हत्या के बाद अब कुत्तों की हत्या का भी मामला सामने आ रहा है. एक शख्स ने अपने पड़ोसी के कुत्ते को गोली मार दी. इसके बाद कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Man Arrested for Shooting Dog in Patna) कर लिया. आरोपी ने कुत्ते को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह उस पर भौंक रहा था. यह घटना पटना के नौबतपुर की है.
ये भी पढ़ेंः पटना: मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
'बहुत भौंकता था कुत्ता, इसलिए गोली मार दी': नौबतपुर में एक व्यक्ति ने पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि कुत्ता बहुत भौंकता था तो गोली मार दिये. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के मोतीपुर गांव की है. मोतीपुर निवासी अजीत कुमार का पालतू कुत्ता बीते रात घर के बाहर ही घूम रहा था. उसी दौरान पड़ोसी धर्मप्रकाश उर्फ सोनु घर के बाहर आया. उसे देख कुत्ते ने भौंकना शुरू किया तो गुस्साए सोनू ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर कुत्ता मालिक अजीत मौके पर पहुंचे तो घर के बाहर कुत्ता खून से लथपथ पड़ा मिला. इसके बाद अजीत ने कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गये, लेकिन जान चली गयी. इसके बाद कुत्ते के मालिक अजीत ने रोते हुए ने कहा कि मेरे बच्चे की तरह था वो.
शराब के नशे में था आरोपीः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से हथियार भी बरामद हो गया है. फिलहाल नौबतपुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर नौबतपुर थानाध्यक्ष मो .रफिकुर रहमान ने कहा कि आरोपी सोनू को नशे की हालत में गिरफ्तार करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
"आरोपी सोनू को नशे की हालत में गिरफ्तार करके उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है" - मो .रफिकुर रहमान, थानाध्यक्ष, नौबतपुर
गोली मारने वाला गिरफ्तारः इस पूरे मामले पर फुलवारीशरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में एक पालतू कुत्ते को पड़ोसी के द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध हथियार से कुत्ते की गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि पालतू कुत्ता काफी भौंकता था. इससे मैं परेशान था. इसी को लेकर मैंने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.
"नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में एक पालतू कुत्ते को पड़ोसी के द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध हथियार से कुत्ते की गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि पालतू कुत्ता काफी भौंकता था. इससे मैं परेशान होकर मैंने उसे गोली मार दी" - मनीष कुमार सिन्हा ,एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ पटना