ETV Bharat / bharat

वानखेड़े पर मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित हैं लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जा सकती : हाईकोर्ट - मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Regional Director Sameer Wankhede) को निशाना बनाकर कोई सार्वजनिक बयान देने या ट्वीट पोस्ट करने से पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया.

Court
Court
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:26 PM IST

मुंबई : वानखेड़े पर मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित (malik tweets motivated by malice) हैं लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जा सकती. बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के न्यायमूर्ति माधव जामदार ने हालांकि कहा कि प्रथम दृष्टया वानखेड़े के खिलाफ मलिक के ट्वीट द्वेष और व्यक्तिगत दुश्मनी से प्रेरित थे.

न्यायाधीश ने कहा कि हालांकि वानखेड़े एक सरकारी अधिकारी (Wankhede a government official) हैं और मलिक द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप एनसीबी क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director Sameer Wankhede) के सार्वजनिक कर्तव्यों से संबंधित गतिविधियों से संबंधित थे, इसलिए मंत्री को उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता.

उच्च न्यायालय ने कहा कि हालांकि, मंत्री को वानखेड़े या उनके परिवार के खिलाफ तथ्यों के उचित सत्यापन के बाद ही बयान देना चाहिए. वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव द्वारा इस संबंध में किये गए अंतरिम अनुरोध पर उच्च न्यायालय का फैसला (High Court's decision on interim request) आया. मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े जो वर्तमान में मुंबई में तैनात है, एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे और उन्होंने अनुसूचित जाति का होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार की नौकरी हासिल की थी.

वानखेड़े के पिता, ज्ञानदेव ने इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (defamation case against malik) दायर किया था, जिसमें अन्य बातों के अलावा, मंत्री को उनके और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान पोस्ट करने से रोकने का अनुरोध किया गया था.

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक का नया ट्वीट, शेयर की समीर वानखेड़े की निकाह की फोटो

ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी 1.25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने राज्य के मंत्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का बार-बार खंडन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : वानखेड़े पर मलिक के ट्वीट द्वेष से प्रेरित (malik tweets motivated by malice) हैं लेकिन उन पर रोक नहीं लगाई जा सकती. बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के न्यायमूर्ति माधव जामदार ने हालांकि कहा कि प्रथम दृष्टया वानखेड़े के खिलाफ मलिक के ट्वीट द्वेष और व्यक्तिगत दुश्मनी से प्रेरित थे.

न्यायाधीश ने कहा कि हालांकि वानखेड़े एक सरकारी अधिकारी (Wankhede a government official) हैं और मलिक द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप एनसीबी क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director Sameer Wankhede) के सार्वजनिक कर्तव्यों से संबंधित गतिविधियों से संबंधित थे, इसलिए मंत्री को उनके खिलाफ कोई भी बयान देने से पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता.

उच्च न्यायालय ने कहा कि हालांकि, मंत्री को वानखेड़े या उनके परिवार के खिलाफ तथ्यों के उचित सत्यापन के बाद ही बयान देना चाहिए. वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव द्वारा इस संबंध में किये गए अंतरिम अनुरोध पर उच्च न्यायालय का फैसला (High Court's decision on interim request) आया. मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े जो वर्तमान में मुंबई में तैनात है, एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे और उन्होंने अनुसूचित जाति का होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार की नौकरी हासिल की थी.

वानखेड़े के पिता, ज्ञानदेव ने इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय में मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (defamation case against malik) दायर किया था, जिसमें अन्य बातों के अलावा, मंत्री को उनके और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान पोस्ट करने से रोकने का अनुरोध किया गया था.

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक का नया ट्वीट, शेयर की समीर वानखेड़े की निकाह की फोटो

ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी 1.25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने राज्य के मंत्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का बार-बार खंडन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.