नागपुर: भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता सना खान 1 अगस्त से लापता बताई जा रही हैं. सना खान बिजनेस के काम से मध्य प्रदेश के जबलपुर गई थीं, जिसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटीं. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है. लेकिन पुलिस को अभी तक सना खान का शव नहीं मिला है. नागपुर शहर की भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय महिला नेता सना खान पिछले 8 दिनों से लापता हैं.
नेता के लापता होने के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और इस संबंध में नागपुर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. नागपुर में चर्चा शुरू हो गई है कि सना खान के साथ कोई हादसा हुआ है. हालांकि, नागपुर पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्टों को खारिज कर दिया है. इस मामले में आगे की जांच के लिए शहर की मनकापुर पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए रवाना हो गई है.
पुलिस की एक टीम जबलपुर रवाना: मनकापुर पुलिस पश्चिम नागपुर की महिला भाजपा नेता सना खान की तलाश कर रही है, इसलिए उनकी तलाश मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की ओर बढ़ गई है. इसलिए मनकापुर पुलिस की एक टीम जबलपुर के लिए रवाना हो गई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि जबलपुर में एक महिला का शव मिला है. नागपुर पुलिस ने अभी तक इसकी जांच नहीं की है. इस संबंध में जोन दो के पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने भी कहा है कि ये खबरें फिलहाल निराधार हैं.
पुलिस के मुताबिक महिला नेता सना खान बीते 1 अगस्त से लापता हैं. उन्हें जबलपुर में किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी. जबलपुर जाने के दो दिन बाद संपर्क न हो पाने के बाद सना खान की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद से ही पुलिस सना खान की तलाश कर रही है.
सना का परिवार कर रहा है इंतजार: बीती 3 अगस्त के बाद से सना खान से संपर्क नहीं होने के कारण नागपुर में रहने वाले उनके रिश्तेदार चिंतित हैं. इसमें कई तरह की अफवाहें फैलने से उनकी चिंता बढ़ गई है. मामले का रहस्य इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि सना जिस शख्स से मिलने जबलपुर गई थी वह कथित अपराधी है और वह भी लापता है.