ETV Bharat / bharat

Fadnavis in Indore: जो मानसिकता सनातन को हटाने की बात करती है, उसे हम कुचल देंगे और गाड देंगे- देवेंद्र फडणवीस - महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis on Sanatan: इंदौर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

Devendra  Fadnavis on Sanatan
इंदौर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 9:36 AM IST

देवेंद्र फडणवीस ने सनातन पर दिया बयान

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, यह जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा. इंदौर संभाग में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, सोमवार को यह जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश की सबसे बहुचर्चित विधानसभा महू में पहुंची, यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा को फिर से आशीर्वाद देने की अपील की. शहर के ड्रीमलैंड चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "भाजपा सरकार लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रही है. कई ऐसी योजनाएं हैं जो मध्य प्रदेश में आम लोगों तक पहुंच रही है, जिसमें लाडली बहन जैसी योजना अहम है."

सनातन को खत्म करने की किसी की औकात नहीं: देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "विपक्ष सब मिलकर एक हो गए हैं, इनका एक ही एजेंडा है मोदी जी को हटाना. इन्हें लगता है कि मोदी जी एक बार और चुनकर आ गए तो इनकी सबकी दुकान बंद हो जाएगी. विपक्ष का एक सहयोगी है तमिलनाडु का स्टेलिन जो कहता है सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया जैसा है, इसे समाप्त कर देना चाहिए, इसे नष्ट कर देना चाहिए. उसके बाद कर्नाटक में प्रियांक खड़गे जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेटा है, वह भी कहता है कि यह जो हमारा सनातन धर्म है, यह तो बीमारी की तरह है और बीमारी को नष्ट कर दिया जाता है तो इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए. हजारों सालों तक बाहरी आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति और सनातन को मिटाने की कोशिश की पर वह नहीं मिटा पाए, जब जब सनातन को मिटाने का प्रयास हुआ तब तक छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा हाथों में तलवार लेकर सनातन के लिए लड़े हैं. वहीं मंदिरों के लिए माता अहिल्या जैसी वीरांगनाएं आई है, जिन्होंने मंदिर बनवाए हैं. किसी की औकात नहीं जो इस सनातन को खत्म कर सके. सनातन को हटाने की मानसिकता वालों को हम कुचल देंगे, यह चुनाव जो है ऐसी मानसिकता वाले लोगों को उनकी जगह दिखाने की आवश्यकता है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने यात्रा का गीत पाकिस्तान से चुराया: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "कांग्रेस में चुनावी हिंदू तैयार किए रहे हैं, 5 साल में हिंदू याद नहीं आते जब चुनाव आता है. अब ये बाबा महाकाल और बाबा विश्वनाथ के पास जाते हैं, ये चुनावी हिंदू सबसे बड़ा खतरा हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि "मैं कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि क्या वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे से कहेंगे कि वह सनातन का अपमान नहीं सहेंगे, वह पूरे हिंदुस्तान से माफी मांगे. क्या यह कहने की हिम्मत कमलनाथ में है. अभी कांग्रेस की यात्रा शुरू होने वाली है, कांग्रेस की यात्रा का गीत जो रिलीज हुआ है वो कांग्रेस ने पाकिस्तान से चुराया है. पाकिस्तान में इमरान खान की यात्रा का जो गीत था, उसमें इमरान का नाम हटाकर कांग्रेस का नाम उपयोग किया गया है. जहां चलो चलो इमरान.. कहा गया था, उसकी जगह इन्होंने यहां चलो चलो कांग्रेस कह दिया है. कांग्रेस को सत्ता के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा,इनका दिमाग काम नहीं कर रहा है, इसलिए इन्हें घर पर ही बैठाइए."

देवेंद्र फडणवीस ने सनातन पर दिया बयान

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, यह जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा. इंदौर संभाग में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, सोमवार को यह जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश की सबसे बहुचर्चित विधानसभा महू में पहुंची, यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा को फिर से आशीर्वाद देने की अपील की. शहर के ड्रीमलैंड चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "भाजपा सरकार लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रही है. कई ऐसी योजनाएं हैं जो मध्य प्रदेश में आम लोगों तक पहुंच रही है, जिसमें लाडली बहन जैसी योजना अहम है."

सनातन को खत्म करने की किसी की औकात नहीं: देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "विपक्ष सब मिलकर एक हो गए हैं, इनका एक ही एजेंडा है मोदी जी को हटाना. इन्हें लगता है कि मोदी जी एक बार और चुनकर आ गए तो इनकी सबकी दुकान बंद हो जाएगी. विपक्ष का एक सहयोगी है तमिलनाडु का स्टेलिन जो कहता है सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया जैसा है, इसे समाप्त कर देना चाहिए, इसे नष्ट कर देना चाहिए. उसके बाद कर्नाटक में प्रियांक खड़गे जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेटा है, वह भी कहता है कि यह जो हमारा सनातन धर्म है, यह तो बीमारी की तरह है और बीमारी को नष्ट कर दिया जाता है तो इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए. हजारों सालों तक बाहरी आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति और सनातन को मिटाने की कोशिश की पर वह नहीं मिटा पाए, जब जब सनातन को मिटाने का प्रयास हुआ तब तक छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा हाथों में तलवार लेकर सनातन के लिए लड़े हैं. वहीं मंदिरों के लिए माता अहिल्या जैसी वीरांगनाएं आई है, जिन्होंने मंदिर बनवाए हैं. किसी की औकात नहीं जो इस सनातन को खत्म कर सके. सनातन को हटाने की मानसिकता वालों को हम कुचल देंगे, यह चुनाव जो है ऐसी मानसिकता वाले लोगों को उनकी जगह दिखाने की आवश्यकता है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने यात्रा का गीत पाकिस्तान से चुराया: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "कांग्रेस में चुनावी हिंदू तैयार किए रहे हैं, 5 साल में हिंदू याद नहीं आते जब चुनाव आता है. अब ये बाबा महाकाल और बाबा विश्वनाथ के पास जाते हैं, ये चुनावी हिंदू सबसे बड़ा खतरा हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि "मैं कमलनाथ से कहना चाहता हूं कि क्या वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे से कहेंगे कि वह सनातन का अपमान नहीं सहेंगे, वह पूरे हिंदुस्तान से माफी मांगे. क्या यह कहने की हिम्मत कमलनाथ में है. अभी कांग्रेस की यात्रा शुरू होने वाली है, कांग्रेस की यात्रा का गीत जो रिलीज हुआ है वो कांग्रेस ने पाकिस्तान से चुराया है. पाकिस्तान में इमरान खान की यात्रा का जो गीत था, उसमें इमरान का नाम हटाकर कांग्रेस का नाम उपयोग किया गया है. जहां चलो चलो इमरान.. कहा गया था, उसकी जगह इन्होंने यहां चलो चलो कांग्रेस कह दिया है. कांग्रेस को सत्ता के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा,इनका दिमाग काम नहीं कर रहा है, इसलिए इन्हें घर पर ही बैठाइए."

Last Updated : Sep 19, 2023, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.