ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं 4 मार्च 2022 को आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम जीवन में अपने साथी से बिछड़ना पड़ सकता है. आप गलत जगह पैसे का निवेश न करें, सावधान रहें. मैरीड कपल के लिए दिन आनंददायक रहेगा.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लव पार्टनर का साथ मूड को रिफ्रेश कर सकता है और सुखद पलों का अनुभव होगा. दांपत्यजीवन में जिम्मेदारियां साझा करें. विपरीत लिंगी से लाभ होगा, खासतौर पर महिला वर्ग से.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लव बर्ड्स के बीच अच्छी समझ हो सकती है. लव-लाइफ में मनोरंजन पर धन खर्च होगा. आज पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी किसी अच्छे व्यक्ति से मिलना हो सकता है. दोपहर बाद आप अधिक इमोशनल रहेंगे.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज मौज-मस्ती, मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. भाई-बहनों, परिजनों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लव लाइफ तनावपूर्ण हो सकती है. वाणी व्यवहार को संयमित रखना आपके हित में रहेगा.आप अपनी लव-लाइफ को होल्ड पर रख सकते हैं, आपके लिए समय चिंता का बना रहेगा. आज आपका मन भी किसी काम में नहीं लगेगा.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
खास उपहार आपके स्वीटहार्ट को इम्प्रेस कर सकता है. नया फ्रेंड आपके जीवन में आ सकता है. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन, वस्त्र, आभूषण पर धन खर्च होगा.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मैरीड कपल के लिए दिन आनंददायक रहेगा. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं. सुन्दर जगह या क्लब में शाम का आनंद लेंगे.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है, लव पार्टनर, जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. आज रिश्तेदारों से लाभ होगा, माहौल खुशनुमा रहेगा.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. मन व्याकुल रहेगा और शरीर में आलस्य छाया रहेगा. नए रिश्ते की शुरुआत एकदम से ना करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. लव बर्ड्स क्वालिटी टाइम बिताएंगे.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
लव पार्टनर और मित्रों से विवाद ना करें. प्रेम जीवन में आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए. तनावपूर्ण दिन आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. लव बर्ड्स एक रोमांचक शाम की योजना बना सकते हैं. आज प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे.