ETV Bharat / bharat

इंस्टा पोस्ट से करोड़ों कमाने वाले कोहली पर उठे सवाल, जानिये कमाई में कौन है नं.1 ? - इन्फ्लुएंसर

क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से विराट कोहली कितना कमाते हैं ? अपनी एक पोस्ट को लेकर वो क्यों विवादों में घिर गए ? इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स कौन है ? भारत के कौन-कौन से चेहरे इस सूची हैं ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer)

इंस्टा
इंस्टा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:49 PM IST

हैदराबाद: दुनियाभर के सेलिब्रिटीज़ की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इंस्टाग्राम पर हैं लेकिन बीते दिनों एक पोस्ट करने को लेकर किंग कोहली विवादों में घिर गए. दरअसल इंस्टाग्राम कई सेलिब्रिटीज़ की कमाई का बड़ा जरिया है और विराट कोहली इस मामले में भारत में पहले नंबर पर हैं.

आखिर क्यों विवादों में घिरे विराट कोहली ? इंस्टाग्राम से कैसे कमाई होती है ? कोहली इंस्टाग्राम से कितनी कमाते हैं और दुनिया में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाला अव्वल सितारा कौन सा है ? ऐसे हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा ईटीवी भारत एक्सप्लेनर में (etv bharat explainer). लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि

क्यों विवादों में फंस गए विरोट कोहली ?

विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें 3 तस्वीरें थी, जो एक निजी विश्वविद्यालय के बारे में थी. इस पोस्ट में कोहली ने उस विश्वविद्यालय के उन छात्रों के बारे में बताया जो टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पहली तस्वीर में कोहली ने लिखा "ओलंपिक में भारत की ओर से गए कुल खिलाड़ियों में से 10 फीसदी इसी यूनिवर्सिटी के हैं. ये एक रिकॉर्ड है उम्मीद करता हूं कि विश्वविद्यालय के छात्र भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा बनेंगे". इसके बाद की दो तस्वीरों में विश्वविद्यालय के पोस्टर थे, इनमें उन 11 खिलाड़ियों के नाम हैं जो टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा थे.

विराट कोहली ने की थी इंस्टाग्राम पोस्ट
विराट कोहली ने की थी इंस्टाग्राम पोस्ट

इसमें विवाद क्या है ?

दरअसल कोहली की इस पोस्ट पर एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (advertising standards council of india) ने कोहली को नोटिस भेज दिया. कोहली ने इस पोस्ट में यूनिवर्सिटी का भी जिक्र किया है. जो कि एक पेड पोस्ट है यानि इसके लिए विराट कोहली को पैसे मिले हैं. इसे इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं. ASCI की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसेर अगर पेड पोस्ट करता है तो उन्हें उसमें बताना होगा कि ये एक तरह का विज्ञापन है लेकिन कोहली ने अपनी पोस्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया.

फिर क्या हुआ ?

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने कोहली को नोटिस भेजा तो उन्हें अपनी ये पोस्ट एडिट करनी पड़ गई. कोहली ने इसे एडिट करके इसमें हैशटैग पार्टनरशिप (#partnership) लिख दिया.

विराट कोहली का पोस्ट (ऊपर), जिसे नोटिस के बाद एडिट किया (नीचे)
विराट कोहली का पोस्ट (ऊपर), जिसे नोटिस के बाद एडिट किया (नीचे)

क्या है ये इन्फ्लुएंसर और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ? (influencer marketing)

आज सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां फॉलोअर बनाने की होड़ लगी होती है और जिन लोगों के ज्यादा फॉलोअर होते हैं वो इंफ्लुएंसर की कैटेगरी में आ जाते हैं. इंफ्लुएंसर यानि वो लोग जो प्रभावित कर सकते हैं. कंपनियां ऐसे लोगों को पैसे देकर अपना प्रमोशन करवाती है. कई बार पोस्ट के बदले कंपनी पैसे नहीं बल्कि अपने उत्पाद मुफ्त या उनपर छूट देती है.

दरअसल जिन लोगों के फॉलोअर काफी संख्या में होते हैं वो अपनी पोस्ट से फॉलो करने वालों को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहा जाता है. ऐसे लोग किसी उत्पाद, कंपनी या संगठन के बारे में पोस्ट करते हैं तो फॉलो करने वाले लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसका फायदा कंपनी को पहुंच सकता है. ये डिजिटल मार्केटिंग या एडवरटाइजमेंट का नया तरीका है जिसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं.

इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के लिए नियम कायदे क्यों बनाए गए ?

जब कोई इंफ्लुएंसर किसी उत्पाद, संगठन या कंपनी का जिक्र अपनी पोस्ट में करता है तो उसके फॉलोअर्स ये नहीं जानते कि ये उस इंफ्लुएंसर की सच्ची राय है या फिर उसे ऐसा करने के बदले पैसे मिले हैं. दरअसल देश और दुनिया में खिलाड़ियों से लेकर फिल्म स्टार और आम लोगों तक के भी हजारों, लाखों और करोड़ों में फॉलोअर हैं. जो इंफ्लुएंसर की किसी पोस्ट से प्रभावित हो सकते हैं, ये फॉलोवर्स इंफ्लुएंसर की किसी पोस्ट को लेकर अंधेरे में ना रहें इसके लिए नियम कायदे तय किए गए हैं.

एक पोस्ट से इतना कमाते हैं इंटरनेशनल स्टार्स
एक पोस्ट से इतना कमाते हैं इंटरनेशनल स्टार्स

इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के क्या हैं नियम कायदे ?

यू-ट्यूब से लेकर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के नियम कायदे तय किए गए. जिसके मुताबिक लोग या फॉलोवर किसी पोस्ट को लेकर गुमराह ना हों इसके लिए इन्फ्लुएंसर को अपनी पोस्ट में बताना होगा कि ये नॉर्मल पोस्ट है या स्पॉन्सर्ड. ये गाइडलाइन एडवरटाइजिंग स्टैंडर्डस काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए हैं. जो इस साल जून से लागू हुई हैं.

- सोशल मीडिया यूजर को पता होना चाहिए कि जो पोस्ट की गई है वो विज्ञापन है या नहीं यानि पता चलना चाहिए कि इस पोस्ट के लिए इंफ्लुएंसर को पैसे मिले हैं.

- अगर पोस्ट विज्ञापन के रूप में की गई है तो पहली या दूसरी लाइन में इसका जिक्र किया जाना चाहिए. इसका जिक्र अंग्रेजी या फिर विज्ञापन की भाषा में किया जाना चाहिए.

- कोई तस्वीर अगर विज्ञापन के उद्देश्य से पोस्ट की गई है तो उसपर लेबल लगाकर बताना होगा कि ये विज्ञापन है.

- कोई वीडियो पोस्ट किया गया है तो उसमें भी लेबल लगाना होगा जिससे पता चले कि ये एक तरह का विज्ञापन है.

- 15 सेकेंड या उससे छोटे वीडियो में कम से कम दो सेकेंड और 15 सेकेंड से 2 मिनटतक को वीडियों में एक तिहाई हिस्से में विज्ञापन का लेबल होना जरूरी है.

- अगर वीडियो 2 मिनट से अधिक का है तो यह लेबल पूरे वीडियो पर लगाना अनिवार्य होगा.

- कोई लाइव स्ट्रीम अगर विज्ञापन के उद्देश्य से किया गया है तो उसकी शुरुआत और आखिर में लेबल लगाना होगा.

- ऑडियो कंटेट की स्थिति में भी इसकी घोषणा शुरुआत और अंत में करनी होगी.

- किसी उत्पाद के इस्तेमाल की बात हो तो फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करना होगा. जैसे बालों का तेल या टूथपेस्ट की किसी कंपनी के संबंध में पोस्ट करने पर बालों को अधिक काला और दांतों को अधिक सफेद दिखाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल वर्जित होगा.

इंफ्लुएंसर को अपनी प्रमोशनल पोस्ट पर इस तरह के टैग में से कोई एक लगाना होगा

-Ad या Advertisement

-Sponsored

-Partnership

-Collaboration

-Employee

-Free Gift

प्रति पोस्ट कमाई के मामले में देश में कोहली पहले नंबर पर
प्रति पोस्ट कमाई के मामले में देश में कोहली पहले नंबर पर

सेलिब्रिटी ही नहीं आम लोग भी कमा रहे हैं पैसे

इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लोग भी पैसे कमा सकते हैं. आपकी कमाई आपके फॉलोवर्स की संख्या पर निर्भर करता है यानि आपकी कोई तस्वीर, वीडियो या पोस्ट कितने लोगों पर असर डालेगी. जैसे आपके फॉलोवर हजारों या लाखों में पहुंचते हैं तो कंपनियां ऐसे लोगों को अप्रोच करती हैं, कि आप अपनी पोस्ट में उनके उत्पाद, संगठन या कंपनी का जिक्र करें. जिसके बदले में आपको पैसों से लेकर कंपनी के उत्पाद और उन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी मिल सकता है.

जितने ज्यादा फॉलोवर, उतनी ज्यादा कमाई

आज सोशल मीडिया के जरिये सेलिब्रिटीज करोड़ों की कमाई करते हैं. सोशल साइट पर विज्ञापन और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिये ये सेलेब्स मोटी कमाई करते हैं. हैरानी की बात ये है कि एक पोस्ट के ही करोड़ों रुपये मिलते हैं. आज छोटे से लेकर बड़े तक हर स्टार और कई खिलाड़ी भी इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. जिसके जितने ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उसकी कमाई उतनी ज्यादा होती है. पॉपुलेरिटी का पैमान घटता बढ़ता रहता है जिसका असर इस स्टार के फॉलोवर्स पर नजर आता है.

एक पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं इंफ्लुएंसर
एक पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं इंफ्लुएंसर

दुनिया में रोनाल्डो और देश में विराट कोहली हैं किंग

दुनिया भर के सेलिब्रिटी अपनी एक पोस्ट से लाखों करोड़ों कमाते हैं. इस मामले में पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 33.8 करोड़ फॉलोअर हैं और एक पोस्ट के लिए 11.5 करोड़ रुपये लेते हैं. कभी WWF के द रॉक के नाम से मशहूर रेसलर इन दिनों दुनिया के सबसे कामयाब एक्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 26 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं और एक पोस्ट के वो करीब 11 करोड़ रुपये लेते हैं.

दुनिया के टॉप 10 सूची में तो नहीं लेकिन टॉप 20 सूची में एकमात्र शख्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 15 करोड़ से ज्यादा फैन हैं और वो हर पोस्ट के 6 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, नेहा कक्कड़, दीपिका पादुकोण का नंबर आता है.

कहानी इंस्टाग्राम की

इंस्टाग्राम एक अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसके जरिये तस्वीरें और वीडियो शेयर की जाती हैं. इंस्टाग्राम का नाम इंस्टेंट यानि जल्दी और टेलीग्राम को मिलकर बना है. इंस्टाग्राम की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी और एक साल के भीतर ही इसके 7 से 8 मिलियन यूजर्स हो गए थे. साल 2012 में इसे फेसबुक ने एक अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था.

शुरुआत में इंस्टाग्राम एप सिर्फ और सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए था लेकिन आज दुनियाभर के लोग इंस्टाग्राम के दीवाने हैं. क्या आम और क्या खास, हर कोई इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो से लेकर तस्वीरें पोस्ट करता है और कई लोग इससे पैसा भी कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आपके पीएफ खाते से भी सरकार काटेगी टैक्स ? पूरा गुणा-गणित जानिये

हैदराबाद: दुनियाभर के सेलिब्रिटीज़ की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इंस्टाग्राम पर हैं लेकिन बीते दिनों एक पोस्ट करने को लेकर किंग कोहली विवादों में घिर गए. दरअसल इंस्टाग्राम कई सेलिब्रिटीज़ की कमाई का बड़ा जरिया है और विराट कोहली इस मामले में भारत में पहले नंबर पर हैं.

आखिर क्यों विवादों में घिरे विराट कोहली ? इंस्टाग्राम से कैसे कमाई होती है ? कोहली इंस्टाग्राम से कितनी कमाते हैं और दुनिया में इंस्टाग्राम से कमाई करने वाला अव्वल सितारा कौन सा है ? ऐसे हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा ईटीवी भारत एक्सप्लेनर में (etv bharat explainer). लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि

क्यों विवादों में फंस गए विरोट कोहली ?

विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें 3 तस्वीरें थी, जो एक निजी विश्वविद्यालय के बारे में थी. इस पोस्ट में कोहली ने उस विश्वविद्यालय के उन छात्रों के बारे में बताया जो टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पहली तस्वीर में कोहली ने लिखा "ओलंपिक में भारत की ओर से गए कुल खिलाड़ियों में से 10 फीसदी इसी यूनिवर्सिटी के हैं. ये एक रिकॉर्ड है उम्मीद करता हूं कि विश्वविद्यालय के छात्र भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा बनेंगे". इसके बाद की दो तस्वीरों में विश्वविद्यालय के पोस्टर थे, इनमें उन 11 खिलाड़ियों के नाम हैं जो टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का हिस्सा थे.

विराट कोहली ने की थी इंस्टाग्राम पोस्ट
विराट कोहली ने की थी इंस्टाग्राम पोस्ट

इसमें विवाद क्या है ?

दरअसल कोहली की इस पोस्ट पर एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (advertising standards council of india) ने कोहली को नोटिस भेज दिया. कोहली ने इस पोस्ट में यूनिवर्सिटी का भी जिक्र किया है. जो कि एक पेड पोस्ट है यानि इसके लिए विराट कोहली को पैसे मिले हैं. इसे इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं. ASCI की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसेर अगर पेड पोस्ट करता है तो उन्हें उसमें बताना होगा कि ये एक तरह का विज्ञापन है लेकिन कोहली ने अपनी पोस्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया.

फिर क्या हुआ ?

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने कोहली को नोटिस भेजा तो उन्हें अपनी ये पोस्ट एडिट करनी पड़ गई. कोहली ने इसे एडिट करके इसमें हैशटैग पार्टनरशिप (#partnership) लिख दिया.

विराट कोहली का पोस्ट (ऊपर), जिसे नोटिस के बाद एडिट किया (नीचे)
विराट कोहली का पोस्ट (ऊपर), जिसे नोटिस के बाद एडिट किया (नीचे)

क्या है ये इन्फ्लुएंसर और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग ? (influencer marketing)

आज सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां फॉलोअर बनाने की होड़ लगी होती है और जिन लोगों के ज्यादा फॉलोअर होते हैं वो इंफ्लुएंसर की कैटेगरी में आ जाते हैं. इंफ्लुएंसर यानि वो लोग जो प्रभावित कर सकते हैं. कंपनियां ऐसे लोगों को पैसे देकर अपना प्रमोशन करवाती है. कई बार पोस्ट के बदले कंपनी पैसे नहीं बल्कि अपने उत्पाद मुफ्त या उनपर छूट देती है.

दरअसल जिन लोगों के फॉलोअर काफी संख्या में होते हैं वो अपनी पोस्ट से फॉलो करने वालों को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहा जाता है. ऐसे लोग किसी उत्पाद, कंपनी या संगठन के बारे में पोस्ट करते हैं तो फॉलो करने वाले लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिसका फायदा कंपनी को पहुंच सकता है. ये डिजिटल मार्केटिंग या एडवरटाइजमेंट का नया तरीका है जिसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं.

इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के लिए नियम कायदे क्यों बनाए गए ?

जब कोई इंफ्लुएंसर किसी उत्पाद, संगठन या कंपनी का जिक्र अपनी पोस्ट में करता है तो उसके फॉलोअर्स ये नहीं जानते कि ये उस इंफ्लुएंसर की सच्ची राय है या फिर उसे ऐसा करने के बदले पैसे मिले हैं. दरअसल देश और दुनिया में खिलाड़ियों से लेकर फिल्म स्टार और आम लोगों तक के भी हजारों, लाखों और करोड़ों में फॉलोअर हैं. जो इंफ्लुएंसर की किसी पोस्ट से प्रभावित हो सकते हैं, ये फॉलोवर्स इंफ्लुएंसर की किसी पोस्ट को लेकर अंधेरे में ना रहें इसके लिए नियम कायदे तय किए गए हैं.

एक पोस्ट से इतना कमाते हैं इंटरनेशनल स्टार्स
एक पोस्ट से इतना कमाते हैं इंटरनेशनल स्टार्स

इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के क्या हैं नियम कायदे ?

यू-ट्यूब से लेकर ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर इंफ्लुएंसर मार्केंटिंग के नियम कायदे तय किए गए. जिसके मुताबिक लोग या फॉलोवर किसी पोस्ट को लेकर गुमराह ना हों इसके लिए इन्फ्लुएंसर को अपनी पोस्ट में बताना होगा कि ये नॉर्मल पोस्ट है या स्पॉन्सर्ड. ये गाइडलाइन एडवरटाइजिंग स्टैंडर्डस काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए हैं. जो इस साल जून से लागू हुई हैं.

- सोशल मीडिया यूजर को पता होना चाहिए कि जो पोस्ट की गई है वो विज्ञापन है या नहीं यानि पता चलना चाहिए कि इस पोस्ट के लिए इंफ्लुएंसर को पैसे मिले हैं.

- अगर पोस्ट विज्ञापन के रूप में की गई है तो पहली या दूसरी लाइन में इसका जिक्र किया जाना चाहिए. इसका जिक्र अंग्रेजी या फिर विज्ञापन की भाषा में किया जाना चाहिए.

- कोई तस्वीर अगर विज्ञापन के उद्देश्य से पोस्ट की गई है तो उसपर लेबल लगाकर बताना होगा कि ये विज्ञापन है.

- कोई वीडियो पोस्ट किया गया है तो उसमें भी लेबल लगाना होगा जिससे पता चले कि ये एक तरह का विज्ञापन है.

- 15 सेकेंड या उससे छोटे वीडियो में कम से कम दो सेकेंड और 15 सेकेंड से 2 मिनटतक को वीडियों में एक तिहाई हिस्से में विज्ञापन का लेबल होना जरूरी है.

- अगर वीडियो 2 मिनट से अधिक का है तो यह लेबल पूरे वीडियो पर लगाना अनिवार्य होगा.

- कोई लाइव स्ट्रीम अगर विज्ञापन के उद्देश्य से किया गया है तो उसकी शुरुआत और आखिर में लेबल लगाना होगा.

- ऑडियो कंटेट की स्थिति में भी इसकी घोषणा शुरुआत और अंत में करनी होगी.

- किसी उत्पाद के इस्तेमाल की बात हो तो फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करना होगा. जैसे बालों का तेल या टूथपेस्ट की किसी कंपनी के संबंध में पोस्ट करने पर बालों को अधिक काला और दांतों को अधिक सफेद दिखाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल वर्जित होगा.

इंफ्लुएंसर को अपनी प्रमोशनल पोस्ट पर इस तरह के टैग में से कोई एक लगाना होगा

-Ad या Advertisement

-Sponsored

-Partnership

-Collaboration

-Employee

-Free Gift

प्रति पोस्ट कमाई के मामले में देश में कोहली पहले नंबर पर
प्रति पोस्ट कमाई के मामले में देश में कोहली पहले नंबर पर

सेलिब्रिटी ही नहीं आम लोग भी कमा रहे हैं पैसे

इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि आम लोग भी पैसे कमा सकते हैं. आपकी कमाई आपके फॉलोवर्स की संख्या पर निर्भर करता है यानि आपकी कोई तस्वीर, वीडियो या पोस्ट कितने लोगों पर असर डालेगी. जैसे आपके फॉलोवर हजारों या लाखों में पहुंचते हैं तो कंपनियां ऐसे लोगों को अप्रोच करती हैं, कि आप अपनी पोस्ट में उनके उत्पाद, संगठन या कंपनी का जिक्र करें. जिसके बदले में आपको पैसों से लेकर कंपनी के उत्पाद और उन प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी मिल सकता है.

जितने ज्यादा फॉलोवर, उतनी ज्यादा कमाई

आज सोशल मीडिया के जरिये सेलिब्रिटीज करोड़ों की कमाई करते हैं. सोशल साइट पर विज्ञापन और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिये ये सेलेब्स मोटी कमाई करते हैं. हैरानी की बात ये है कि एक पोस्ट के ही करोड़ों रुपये मिलते हैं. आज छोटे से लेकर बड़े तक हर स्टार और कई खिलाड़ी भी इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. जिसके जितने ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उसकी कमाई उतनी ज्यादा होती है. पॉपुलेरिटी का पैमान घटता बढ़ता रहता है जिसका असर इस स्टार के फॉलोवर्स पर नजर आता है.

एक पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं इंफ्लुएंसर
एक पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं इंफ्लुएंसर

दुनिया में रोनाल्डो और देश में विराट कोहली हैं किंग

दुनिया भर के सेलिब्रिटी अपनी एक पोस्ट से लाखों करोड़ों कमाते हैं. इस मामले में पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 33.8 करोड़ फॉलोअर हैं और एक पोस्ट के लिए 11.5 करोड़ रुपये लेते हैं. कभी WWF के द रॉक के नाम से मशहूर रेसलर इन दिनों दुनिया के सबसे कामयाब एक्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 26 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं और एक पोस्ट के वो करीब 11 करोड़ रुपये लेते हैं.

दुनिया के टॉप 10 सूची में तो नहीं लेकिन टॉप 20 सूची में एकमात्र शख्स टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 15 करोड़ से ज्यादा फैन हैं और वो हर पोस्ट के 6 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, नेहा कक्कड़, दीपिका पादुकोण का नंबर आता है.

कहानी इंस्टाग्राम की

इंस्टाग्राम एक अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसके जरिये तस्वीरें और वीडियो शेयर की जाती हैं. इंस्टाग्राम का नाम इंस्टेंट यानि जल्दी और टेलीग्राम को मिलकर बना है. इंस्टाग्राम की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी और एक साल के भीतर ही इसके 7 से 8 मिलियन यूजर्स हो गए थे. साल 2012 में इसे फेसबुक ने एक अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था.

शुरुआत में इंस्टाग्राम एप सिर्फ और सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए था लेकिन आज दुनियाभर के लोग इंस्टाग्राम के दीवाने हैं. क्या आम और क्या खास, हर कोई इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो से लेकर तस्वीरें पोस्ट करता है और कई लोग इससे पैसा भी कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आपके पीएफ खाते से भी सरकार काटेगी टैक्स ? पूरा गुणा-गणित जानिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.