खंडवा। जय हिन्दू राष्ट्र कावड़यात्रा के दौरान अचानक हुए पथराव से भगदड़ मच गई, इस बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को संभाला. पत्थर लगने से तहसीलदार की कार का कांच फूटा है, वहीं भीड़ ने दो बाइक को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हुई. कलेक्टर ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. दरअसल महादेव गढ़ मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं द्वारा जय हिन्दू राष्ट्र कावड़यात्रा निकाली गई थी, ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर बड़ी संख्या में कावड़िये आये थे.
रात 8:30 बजे तक कावड़यात्रा का अधिकांश हिस्सा महादेवगढ़ मंदिर पहुंच गया था, आखरी हिस्सा जिसमें 100 से अधिक कावड़िये थे. वे कहारवाड़ी चौक के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कहीं से पत्थर आने से हड़कंप मच गया, देखते ही देखते पथराव हो गया. यह देख हरकत में आई पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, पुलिस ने कावड़ियों को खदेड़ने के लिए लाठी बरसा दी. इसके बाद कहीं जाकर स्थिति सामान्य हुई, फिर पुलिस ने कावड़ियों को वंहा से निकाला. कुछ कावड़िये बॉम्बे बाजार से होकर महादेवगढ़ मंदिर पहुंचे.
Also Read: |
भारी पुलिस बल तैनात रहा: मामले की गंभीरता को देखते हुए कहारवाड़ी से जलेबीचोक तक भारी पुलिस बल तैनात रहा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने दोनों क्षेत्रों का दौरा किया. जलेबीचोक पर काफी देर तक दोनों अधिकारी खड़े रहे, दरअसल जलेबी चोक से कुछ ही दूरी पर महादेवगढ़ मंदिर है. इसके चलते पुलिस ने कावड़ियों पर मंदिर जाने तक नजर रखी, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि "कावड़यात्रा के सबसे आखरी हिस्से के निकलने के दौरान कुछ हुआ था, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रहे है. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर किस वजह से घटना हुई है, अभी स्थिति सामान्य है."
-
त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। pic.twitter.com/IZ47ad2zgv
">त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023
खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। pic.twitter.com/IZ47ad2zgvत्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 8, 2023
खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। pic.twitter.com/IZ47ad2zgv
MP के गृहमंत्री का कड़ा रुख: मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में हुई वारदात पर कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारी लगातार निगाह बनाए हुए हैं. अब पूरे राज्य में त्योहारों को मौसम आ रहा है लिहाजा एमपी के हरेक जिले और शहर में पुलिस और प्रशासन मशीनरी अलर्ट मोड पर आ गई है. खंडवा में घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को निकाला जा रहा है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.