ETV Bharat / bharat

देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड - country liquor contract

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:05 AM IST

मुजफ्फरनगर में दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड किया

मुजफ्फरनगरः सोशल मीडिया पर एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सिखेड़ा देसी शराब के ठेके का बताया जा रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल ने तत्काल दारोगा अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया और सीओ नई मंडी को मामले की जांच के आदेश दिए.

दरअसल, सिखेड़ा थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ठेके पर जाकर वहां तैनात शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट और अभद्रता की. पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि वायरल वीडियो एक दिन पहले का है. यहां कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दारोगा अशोक कुमार ने ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ पहले तो गुंडागर्दी करते हुए अभद्रता की.

इसके बाद मारपीट की और शराब की दो पेटी उठाकर ठेके से चला गया. इस मामले में पीड़ित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन ने दारोगा के खिलाफ एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं

मुजफ्फरनगर में दारोगा को एसएसपी ने सस्पेंड किया

मुजफ्फरनगरः सोशल मीडिया पर एक दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सिखेड़ा देसी शराब के ठेके का बताया जा रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल ने तत्काल दारोगा अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया और सीओ नई मंडी को मामले की जांच के आदेश दिए.

दरअसल, सिखेड़ा थाने में तैनात दारोगा अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ठेके पर जाकर वहां तैनात शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट और अभद्रता की. पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि वायरल वीडियो एक दिन पहले का है. यहां कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दारोगा अशोक कुमार ने ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ पहले तो गुंडागर्दी करते हुए अभद्रता की.

इसके बाद मारपीट की और शराब की दो पेटी उठाकर ठेके से चला गया. इस मामले में पीड़ित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन ने दारोगा के खिलाफ एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.