इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम एडवोकेट के द्वारा शादीशुदा महिला को बीच रास्ते में रोका गया और धर्म परिवर्तन कर शादी करने की धमकी दी गई. वहीं पीड़िता ने जब पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में (indore religion conversion) प्रकरण दर्ज कर बात खत्म कर दी, इसके अलावा जब मामले की जानकारी मुस्लिम एडवोकेट को लगी तो उसने महिला को लेकर कई खुलासे करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
एडवोकेट पर लगे ये आरोप: घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि क्षेत्र के ही रहने वाले एडवोकेट आफताब ने उसे बीच चौराहे पर रोककर हाथ पकड़ा और धमकी दी कि, 'यदि तू अपने पति को छोड़कर मेरे साथ रहने नहीं आई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा. जहां रह रही है, वहां नहीं रहने दूंगा. धर्म बदलकर मुझसे शादी कर और यदि तू ऐसा नहीं करेगी तो तुझे बदनाम भी कर दूंगा." इसके अलावा पीड़िता का कहना है कि, " एडवोकेट 2 वर्षों से अलग-अलग तरह से मुझे परेशान कर रहा है, यदि आने वाले दिनों में आफताब के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगी."
एडवोकेट बोला- सभी आरोप बेबुनियाद: मामले पर एडवोकेट आफताब का कहना है कि, "घर के सामने रहने वाली महिला लगातार अलग-अलग तरह से प्रताड़ित कर रही है, महिला जिस तरह के गंभीर आरोप लगा रही है उसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मैं पिछले 2 वर्षों से महिला की शिकायत विभिन्न विभागों में कर रहा हूं, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई अभी तक पुलिस ने महिला के खिलाफ नहीं की है. महिला ने जिस तरह से लव जिहाद और मुस्लिमों के खिलाफ माहौल चल रहा है, उसका फायदा उठाते हुए मेरे खिलाफ गलत कार्रवाई करवा दी है. अब आने वाले दिनों में मैं इंदौर हाई कोर्ट सहित अन्य जगहों पर अपील और निरपेक्ष जांच की मांग करूंगा."
जांच में जुटी पुलिस: वहीं अब मामले में गांधीनगर थाना प्रभारी का कहना है कि, "पीड़िता की शिकायत पर एडवोकेट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और यदि आने वाले दिनों में और भी धाराओं में इजाफा किया जाएगा तो बिल्कुल जांच के बाद एडवोकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."