इंदौर। इंदौर के रजत पाटीदार अब टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. वह बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे वनडे मैच सीरीज में भारतीय टीम में शामिल होंगे. दरअसल हैदराबाद में बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज के शुरू होने से पहले पीठ में चोट लगने के कारण टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पहली बार इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह दी गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अपना अंतिम एकदिनी मैच इंदौर में ही खेलना है. इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि पाटीदार को कीवियों के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है. (Got a chance in place of injured shreyas Iyer)
-
UPDATE - Team India batter Shreyas Iyer has been ruled out of the upcoming 3-match ODI series against New Zealand due to a back injury.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Rajat Patidar has been named as his replacement.
More details here - https://t.co/87CTKpdFZ3 #INDvNZ pic.twitter.com/JPZ9dzNiB6
">UPDATE - Team India batter Shreyas Iyer has been ruled out of the upcoming 3-match ODI series against New Zealand due to a back injury.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
Rajat Patidar has been named as his replacement.
More details here - https://t.co/87CTKpdFZ3 #INDvNZ pic.twitter.com/JPZ9dzNiB6UPDATE - Team India batter Shreyas Iyer has been ruled out of the upcoming 3-match ODI series against New Zealand due to a back injury.
— BCCI (@BCCI) January 17, 2023
Rajat Patidar has been named as his replacement.
More details here - https://t.co/87CTKpdFZ3 #INDvNZ pic.twitter.com/JPZ9dzNiB6
बैक पेन के चलते श्रेयस अय्यर को विश्रामः भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर आने वाले भारत-न्यूजीलैंड के तीनों मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे. इंडिया-श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर को बैक पेन होने के कारण रेस्ट दिया गया है. उनके स्थान पर इंदौर के दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहली बार न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री दी गई है. रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट और देवधर ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से जौहर दिखाए थे. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रायल चैलेंजर बेंगलूर (आरसीबी) की ओर से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. (shreyas Iyer rested due to back pain)
इंदौर में होगा दृष्टिबाधित क्रिकेटरों का T20 मैच, मैदान में उतरेंगे 10 देशों के खिलाड़ी
रजत पाटीदार के प्रदर्शन पर एक नजरः 29 वर्षीय रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. फिलहाल रजत मध्यप्रदेश की रणजी टीम से खेलते हैं. साल 2022 मे रजत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में जगह मिली थी. हालांकि उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पाटीदार को मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.दायें हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार के क्रिकेट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनके लिए रणजी ट्रॉफी का 2022 का सीजन बेहद खास रहा. जहां उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए हैं. IPL में रजत का स्ट्राइक रेट 144.29 का रहा. आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. (A look at rajat patidar performance)