ETV Bharat / bharat

इंडिगो एयरलायंस ने फ्लाइट की संख्या घटाई, कंपनी नहीं लेगी री-शेड्यूलिंग फीस

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 2:38 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 2:55 PM IST

अगर आपने भी इंडिगो एयरलायंस से फ्लाइट बुक की है तो ध्यान दें. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इंडिगो एयरलायंस ने अपनी उड़ानों की संख्या में 20 पर्सेंट की कमी का ऐलान किया है. कंपनी ने 31 मार्च तक री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) नहीं लेने की सुविधा दी है.

indigo re-scheduling fee
indigo re-scheduling fee

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंडिगो एयरलायंस ने अपनी उड़ानों में 20 फीसदी की कटौती की है. इंडिगो का कहना है कि कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्री अपना टिकट कैंसल कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने फ्लाइट की संख्या में कमी की घोषणा की है. हालांकि इंडिगो ने साफ किया है कि 31 जनवरी तक टिकट बुक करने वाले पैसेंजर ट्रैवल डेट को चेंज करना चाहते हैं, तो उन्हें री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) नहीं देनी होगी. ऐसे पैसेंजरों के लिए चेंज फीस 31 मार्च तक माफ कर दी गई है. यात्री वेबसाइट पर जाकर प्लान-बी के उपयोग के माध्यम से ट्रैवल डेट री-शेडयूल कर सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मुंबई के रूट पर उड़ान रद्द की है, क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के मामले सर्वाधिक बढ़े हैं. इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि भले ही फ्लाइट की संख्या घटाई गई है, मगर फ्लाइट कम से कम 72 घंटे पहले रद्द की जाएगी.

उधर, स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) माफ करने की घोषणा की है.

पढ़ें : जियो का नया ऑफर, पूरे साल की रीचार्ज कराने पर रोज मिलेगा 2.5 GB डेटा

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंडिगो एयरलायंस ने अपनी उड़ानों में 20 फीसदी की कटौती की है. इंडिगो का कहना है कि कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना की तीसरी लहर के कारण यात्री अपना टिकट कैंसल कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने फ्लाइट की संख्या में कमी की घोषणा की है. हालांकि इंडिगो ने साफ किया है कि 31 जनवरी तक टिकट बुक करने वाले पैसेंजर ट्रैवल डेट को चेंज करना चाहते हैं, तो उन्हें री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) नहीं देनी होगी. ऐसे पैसेंजरों के लिए चेंज फीस 31 मार्च तक माफ कर दी गई है. यात्री वेबसाइट पर जाकर प्लान-बी के उपयोग के माध्यम से ट्रैवल डेट री-शेडयूल कर सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मुंबई के रूट पर उड़ान रद्द की है, क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के मामले सर्वाधिक बढ़े हैं. इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि भले ही फ्लाइट की संख्या घटाई गई है, मगर फ्लाइट कम से कम 72 घंटे पहले रद्द की जाएगी.

उधर, स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए री-शेड्यूलिंग फीस (re-scheduling fee) माफ करने की घोषणा की है.

पढ़ें : जियो का नया ऑफर, पूरे साल की रीचार्ज कराने पर रोज मिलेगा 2.5 GB डेटा

Last Updated : Jan 10, 2022, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.