हैदराबाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. भारत की टीम को नेता भी बेस्ट विशेस दे रहे हैं. लेकिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल यहां भी नहीं चूक रहे हैं.
ऐसा ही एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. भाजपा ने लिखा, कम ऑन टीम इंडिया! वी बिलीव इन यू. इसे कांग्रेस ने रिपोस्ट कर जवाब दिया, ट्रू दैट, जीतेगा इंडिया. सामान्य नजरिए से देखा जाए तो भले ही यहां कांग्रेस इस मामले में भाजपा के साथ नजर आ रही हो, लेकिन राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो उसके मैसेज में जीतेगा इंडिया (JEETEGA INDIA) लिखा है. विपक्षी दलों के गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया है.
-
True that!
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
JEETEGA INDIA 🇮🇳 https://t.co/nLEInv14WR
">True that!
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
JEETEGA INDIA 🇮🇳 https://t.co/nLEInv14WRTrue that!
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
JEETEGA INDIA 🇮🇳 https://t.co/nLEInv14WR
-
#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge, Congress general secretary KC Venugopal and other party leaders watch India vs Australia Final match, in Delhi#ICCWorldCupFinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/4aAu29qnk9
— ANI (@ANI) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge, Congress general secretary KC Venugopal and other party leaders watch India vs Australia Final match, in Delhi#ICCWorldCupFinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/4aAu29qnk9
— ANI (@ANI) November 19, 2023#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge, Congress general secretary KC Venugopal and other party leaders watch India vs Australia Final match, in Delhi#ICCWorldCupFinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/4aAu29qnk9
— ANI (@ANI) November 19, 2023
'आप' ने भी किया इंडिया... इंडिया... ट्वीट : 'इंडिया' गठबंधन की एक अन्य पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. आम आदमी पार्टी ने भारतीय टीम की फोटो के साथ ट्वीट किया. इंडिया...इंडिया...इंडिया...कम ऑन इंडिया.
-
INDIA...INDIA...INDIA 🇮🇳🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Come on #INDIA!#Worldcupfinal2023 #INDvsAUSfinal #TeamIndia pic.twitter.com/xyZTSGll5M
">INDIA...INDIA...INDIA 🇮🇳🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2023
Come on #INDIA!#Worldcupfinal2023 #INDvsAUSfinal #TeamIndia pic.twitter.com/xyZTSGll5MINDIA...INDIA...INDIA 🇮🇳🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2023
Come on #INDIA!#Worldcupfinal2023 #INDvsAUSfinal #TeamIndia pic.twitter.com/xyZTSGll5M
गौरतलब है कि एक दिन पहले गुजरात के एक भाजपा नेता ने एलान किया था कि टीम इंडिया फाइनल जीतेगी तो वह हर खिलाड़ी को प्लॉट देंगे. राजकोट तालुक के सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता केयूर ढोलारिया ने कहा कि राजकोट के पास लोथड़ा इंडस्ट्रीज जोन की 50 एकड़ जमीन में शिवम इंडस्ट्रीज जोन बना रहे हैं. जहां खिलाड़ियों को प्लॉट दिया जाएगा.
'देश आपकी जीत की प्रतीक्षा कर रहा है' : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उसकी जीत का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, 'पूरा देश आपकी जीत का इंतजार कर रहा है!! हमें गौरवान्वित करें.'
'क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए, युद्ध की तरह नहीं' : उधर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए और इसे युद्ध की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ एक-दूसरे के देश में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा, 'जब कोई भारतीय खिलाड़ी अच्छा खेलता था, तो पाकिस्तानी दर्शक उसकी सराहना करते थे और भारतीय दर्शकों ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही किया. खेल को इसी तरह देखा जाना चाहिए.'