हल्द्वानी: मैदानी जिलों में तापमान बढ़ने के बाद लोग सुकून के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख करने लगे हैं. यही कारण है कि वीकेंड पर उत्तराखंड के नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. यदि आप भी वीकेंड पर नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो होटल की पहले ही बुकिंग कराकर आएं. वरना पुलिस आपको नैनीताल नहीं जाने देगी.
दरअसल, गुरुवार से लगातार चार दिन तक अवकाश होने से नैनीताल और आसपास के इलाकों में सैलानियों की आमद एकाएक बढ़ने लगी है. एक ही दिन में करीब 20 से 25 हजार सैलानी नैनीताल पहुंचे रहे हैं. ऐसे में शहर के अंदर जाम की स्थिति भी बनी हुई है. वहीं, गाड़ियों की पार्किंग की समस्या भी खड़ी हो रही है. नैनीताल नगर के अधिकांश पार्किंग स्थल दोपहर बाद पैक हो गए. बाहर से आने वाले वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका (car parking full in Nainital) गया.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नैनीताल में सैलानियों और गाड़ियों की संख्या को देखते हुए रूट भी डायवर्ट किया गया (Route Divert to Nainital) है. वहीं, नैनीताल में ज्यादा भीड़ होने पर पर्यटकों को हल्द्वानी, काठगोदाम और कालाढूंगी में रोका जा रहा है. ताकि ऊपर उन्हें कोई असुविधा न हो. जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग है, उन पर्यटकों को नैनीताल भेजा जा रहा है. इसके अलावा पर्यटकों को नैनीताल जाने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है, जिससे कि हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर जाम की स्थिति ना बने. कुछ पर्यटकों को कालाढूंगी होते हुए नैनीताल भेजा जा रहा है तो कुछ को काठगोदाम से नैनीताल भेजा जा रहा है. पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. काठगोदाम हल्द्वानी में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कि पर्यटक अपने वाहनों को यहां खड़ा कर शटल सेवा से नैनीताल जा सकेंगे.
पढ़ें : 43 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा, 20 हजार श्रद्धालु रोज कर सकेंगे दर्शन