भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि RSS का नाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय षडयंत्रकारी संगठन है. यह संगठन षडयंत्र रचने का काम करता है. भाई-भाई को लड़ाने और धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करता है. आरएसएस का सही नाम रुमर स्प्रेडिंग सोसायटी (Rumor Spreading Society) है. उन्होंने आरएसएस की तुलना रावण से करते हुए कहा कि RSS बीजेपी का पितृ पुरूष है. रावण के 100 पुत्र थे, जबकि RSS के डेढ़ सौ से दो सौ पुत्र हैं.
प्रियंका के दौरे से घबराए सीएम शिवराज: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि जबलपुर में 12 जून को प्रस्तावित प्रियंका गांधी के दौरे से सीएम शिवराज सिंह चौहान घबराए हुए हैं. वे उनकी दौरे को असफल करने की साजिश रच रहे हैं. सीएम ने एक दिन पहले जबलपुर आकर लाडली बहना योजना शुरू की है. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रियंका गांधी की सभा को सफल नहीं होने देना है. कहा गया है कि गाड़ियों को परमिट नहीं मिलना चाहिए, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता जबलपुर तक न पहुंच सके. उन्होंने जबलपुर की संस्कारधानी में असंस्कारी काम किया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सैलरी ही नहीं मिली: मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार रुपए मानदेय दिए जाने का ऐलान किया है. कार्यक्रम के पहले नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कई महीनों से सैलरी ही नहीं मिली. अब ऐलान कर रहे हैं कि लाडली बहना योजना में एक हजार से बढ़ाकर 3 हजार रुपए राशि की जाएगी. सीएम सिर्फ घोषणाएं करते हैं और फिर भूल जाते हैं. इस मामले में उन्हें मेडल दिया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि आखिर पहले से प्रदेश सरकार साढ़े तीन लाख रुपए के कर्ज में है. लाडली बहना योजना के तहत पैसा देने हर महीने सरकार करोड़ों रुपए कहां से लेकर आएंगे.