ETV Bharat / bharat

आदिवासियों के बीच राज्यपाल : बरबटी दाल-कुटकी भात और मक्के की रोटी संग लिया आतिथ्य का सत्कार - मंगुभाई पटेल छिंदवाड़ा दौरा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, छिंदवाड़ा के पाताकोट के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच वक्त बिताया. (governor mangu bhai patel visit chhindwara ) उनके साथ भोजन किया. राज्यपाल ने चौपाल लगाकर लोगों से उनकी समस्याएं भी जानी.

Governor Mangubhai Patel ETV India
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ईटीवी भारत
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:54 PM IST

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 2 दिनों के दौरे पर पातालकोट पहुंचे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भारिया जनजाति के परिवार के घर भोजन किया. साथ ही लोगों के साथ काफी देर तक बातचीत की.

राज्यपाल ने लोगों का हालचाल जाना और उनकी (governor mangu bhai patel visit chhindwara ) )समस्यायों पर चर्चा की. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पातालकोट के गांव कारेआम में पहुंचकर सबसे पहले आदिवासियों की चौपाल लगाई. वे काफी देर तक ग्रामीणों के बीच रहे. राज्यपाल ने उनसे इलाके के विकास पर चर्चा की. गांव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई (MP governor Adivasi choupal patalkot chhindwara) के बारे में जाना.

आदिवासियों के बीच पहुंचे एमपी के राज्यपाल

राज्यपाल ने किया देशी भोजन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कारेआम की भारिया महिला सुखवती भारती के घर खाना खाया. खाने में उन्हें मक्के की रोटी, भेजरे यानि देसी टमाटर की चटनी, बरबटी की दाल, कुटकी का भात, बॉलर की सब्जी परोसी गई. पातालकोट के लोग आम तौर ऐसा ही खाना खाते हैं. (mangu bhai patel eats adiwasi food in patalkot) राज्यपाल पटेल भी ग्रामीण क्षेत्र की पारंपरिक रसोई का आनंद लेना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- मोदी-देवेगौड़ा की मुलाकात से कर्नाटक में भाजपा व जेडीएस के बीच समझौते की अटकलें

बच्चों के बीच बिताया समय

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पातालकोट में ही एक गाव की आंगनवाड़ी में पहुचे. वहां उन्होंने बच्चों से चर्चा की. उनके बीच समय बिताया. राज्यपाल ने गांव में स्कूलों का निरीक्षण किया. गांव में मनरेगा के तहत खेतों में हुए कार्यों को देखा.

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 2 दिनों के दौरे पर पातालकोट पहुंचे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भारिया जनजाति के परिवार के घर भोजन किया. साथ ही लोगों के साथ काफी देर तक बातचीत की.

राज्यपाल ने लोगों का हालचाल जाना और उनकी (governor mangu bhai patel visit chhindwara ) )समस्यायों पर चर्चा की. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पातालकोट के गांव कारेआम में पहुंचकर सबसे पहले आदिवासियों की चौपाल लगाई. वे काफी देर तक ग्रामीणों के बीच रहे. राज्यपाल ने उनसे इलाके के विकास पर चर्चा की. गांव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई (MP governor Adivasi choupal patalkot chhindwara) के बारे में जाना.

आदिवासियों के बीच पहुंचे एमपी के राज्यपाल

राज्यपाल ने किया देशी भोजन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कारेआम की भारिया महिला सुखवती भारती के घर खाना खाया. खाने में उन्हें मक्के की रोटी, भेजरे यानि देसी टमाटर की चटनी, बरबटी की दाल, कुटकी का भात, बॉलर की सब्जी परोसी गई. पातालकोट के लोग आम तौर ऐसा ही खाना खाते हैं. (mangu bhai patel eats adiwasi food in patalkot) राज्यपाल पटेल भी ग्रामीण क्षेत्र की पारंपरिक रसोई का आनंद लेना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- मोदी-देवेगौड़ा की मुलाकात से कर्नाटक में भाजपा व जेडीएस के बीच समझौते की अटकलें

बच्चों के बीच बिताया समय

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पातालकोट में ही एक गाव की आंगनवाड़ी में पहुचे. वहां उन्होंने बच्चों से चर्चा की. उनके बीच समय बिताया. राज्यपाल ने गांव में स्कूलों का निरीक्षण किया. गांव में मनरेगा के तहत खेतों में हुए कार्यों को देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.