शहडोल। कहते हैं कुदरत जिस पर मेहरबान होती है तो फिर कुछ भी संभव है, जिस उम्र में अच्छे से लोग बोल नहीं पाते हैं, जिस उम्र में बच्चे संकोच कर जाते हैं, जिस उम्र में बच्चों को ठीक से ABCD नहीं आती है, उस उम्र में अगर कोई छोटा सा बच्चा बड़े-बड़े सवालों के जवाब दे, देश दुनिया से कुछ भी पूछें हर कुछ बता दे, ऐसे-ऐसे सवालों के जवाब दे, जिसे बड़े-बड़े कंपटीशन की तैयारी करने वाले लोगों को भी याद करने में बड़ी मुश्किल होती है, तो फिर उसे क्या कहेंगे, उसके इस हुनर के दम पर इस छोटे बच्चे को शहडोल का गूगल बॉय कहा जाता है, क्योंकि महज पौने 2 साल की उम्र से ये अपने अद्भुत प्रतिभा से सभी को हैरान कर रहा है.
जानिए कौन है ये गूगल ब्वॉय ? : शहडोल जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं धनंजय सिंह के पोते का नाम हैं देवेश सिंह, जिन्हें शहडोल का गूगल बॉय कहा जाता है. आलम यह है कि अब धनंजय सिंह की पहचान भी उनके पोते गूगल ब्वाय देवेश सिंह के नाम से ही होती है. धनंजय सिंह के पोते देवेश सिंह में इतनी काबिलियत है कि कोई भी इसकी तारीफ करते नहीं थकता है, जो सवाल बड़े बड़ों के लिए कठिन हो सकते हैं उनके जवाब देवेश इतनी कम उम्र में बड़ी बेबाकी से सहजता और मासूमियत से देता है कि लोग अचरज में पड़ जाते हैं. जिस उम्र में बच्चे सही से बोल नहीं पाते उस उम्र में देवेश सिंह ऐसे सवालों के जवाब देता है. देश दुनिया की ऐसी जानकारियों को बताता है जो सहजता से लोगों के दिमाग में नहीं रह पाती हैं, लेकिन देवेश के दिमाग में वह पूरी तरह से कंठस्थ हो चुकी हैं, और हर कोई उनसे मिलने के बाद यही कहता है कि इतना छोटा बच्चा आखिर कैसे यह सब कुछ याद कर लेता है.
उम्र छोटी, लेकिन जानकारी बड़ी: शहडोल के Goole Boy देवेश सिंह की उम्र पौने 4 साल के लगभग की हो चुकी है, देवेश में ये अद्भुत प्रतिभा पौने 2 साल से ही देखने को मिलने लग गई थी लेकिन बदलते वक्त के साथ अब देवेश और अपडेट हुआ है पौने 4 साल के हो जाने के बाद देवेश में और भी कई बड़ी जानकारियां देवेश को याद हो चुकी हैं. देवेश अब बड़े-बड़े सवालों के जवाब एक झटके में देता है, जिसे याद करने के लिए, कंपटीशन में जिसकी तैयारी करने के लिए लोगों को ट्रिक लगाने पड़ते हैं, ऐसे सवालों के जवाब भी देवेश चुटकी बजाते ही बता देता है. देवेश की उम्र भले ही बहुत छोटी है लेकिन जब उससे आप बात करेंगे और जब अपनी जानकारी देना शुरू करेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे और आप भी यह मानने को मजबूर हो जाएंगे की इतनी छोटी उम्र में भला इतनी बड़ी-बड़ी जानकारी कोई अपने दिमाग में कैसे रख सकता है. जिस उम्र में लोग नर्सरी में बच्चों का एडमिशन कराते हैं, उस उम्र में यह बड़े-बड़े सवालों के जवाब देता है और इसीलिए इस छोटे बच्चे से लोग मिलने के बाद इसे गूगल बॉय कहकर जाते हैं और खुद देवेश भी अब अपनी पहचान देवेश सिंह उर्फ गूगल बॉय के नाम से ही बताता है.
कुछ भी पूछिये हर कुछ बताता है देवेश: जिस उम्र में लोग दूसरे से बात ना कर पाएं, संकोच कर जाएं, डर जाएं, जिस उम्र में ऐसे बड़े-बड़े सवालों के बच्चों के पास जिक्र भी नहीं होते उस उम्र में देवेश ऐसे ऐसे सवालों के जवाब देता है जो सभी को हैरान करता है. देवेश से कुछ भी पूछ लीजिए वह सब कुछ बताता है, किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछे, विश्व में किसी भी देश के राष्ट्रपति का नाम पूछे, नदियों के नाम हो, नदियों की लंबाई हो, देश दुनिया में कहीं की भी राजधानी हो, मंत्रियों के नाम हो, एशिया की बात हो, देश दुनिया की बात हो, किसी के फुल फॉर्म की बात हो, सेबी नाबार्ड बीसीसीआई जैसे कठिन कठिन शब्दों के फुल फॉर्म हों, किसी चीज का आविष्कार किसने किया, उपनाम, वेदों की जानकारी हो, पुराणों की जानकारी हो, महाभारत की जानकारी हो, हनुमान चालीसा एक झटके में देवेश सुनाने में माहिर है. मंत्रों की बात हो, रिकॉर्ड की बात हो, स्पोर्ट्स की बात हो या फिर कोई और भी जानकारी हो देवेश हर कुछ बताता है और इसके दिमाग में अब सब कुछ अपग्रेड हो चुका है और लगातार देवेश बढ़ती उम्र के साथ और अपडेट होता जा रहा है.
नन्ही उम्र में इतना टैलेंट कैसे ?: देवेश की उम्र अभी लगभग पौने चार साल के करीब है, लेकिन इतनी कम उम्र में आखिर इस बच्चे में इतना टैलेंट कैसे है, कैसे इतने बड़े-बड़े सवालों के जवाब देवेश याद कर लेता है, इसके बारे में उनके दादा धनंजय सिंह ने बताया कि देवेश में ये प्रतिभा जब वो पौने दो साल का था तभी से हमने देखी, इन्हें किसी भी चीज को बताते थे तो वो बड़े ही ध्यान से उसे सुनता था. फिर देखा की वो जो भी सुनता था उसे बाद में बताता भी था मतलब पुरानी से पुरानी बात इसे याद रहती है और कोई बात एक बार सुनता है ज्यादातर चीजें उसके दिमाग में सेट हो जाती हैं. अगर कुछ गलती हम लोगों से हो जाये और वो कहीं बात पहले सुना है तो उसे सुधार कर बताता है कि यहां पर गलती हो गई है. इसके सामने कोई बात एक बार बता देते हैं तो वो उसे अपने से भी रिपीट करता है और ध्यान में इसके वो बात रहती हैं. इस प्रतिभा को देखने के बाद हम भी इसे कुछ ना कुछ नया बताते रहते हैं. हमारी भी कोशिश रहती है कि यह कुछ नई नई चीजें याद करता रहे और इसकी प्रतिभा ही है कि यह सब कुछ उसके दिमाग में फीड रहती हैं वो उन्हें भूलता नहीं है और नई-नई चीजों की जानकारी देना इसे हमें भी अच्छा लगता है.
लूसेंट GK की किताब ही याद कर डाली: देवेश सिंह जैसे-जैसे उम्र में बड़ा होता जा रहा है उसका बौद्धिक विकास भी होता जा रहा है, देवेश सिंह के दादा धनंजय सिंह बताते हैं कि अभी उसकी उम्र महज पौने 4 साल है और लुसेंट जीके की लगभग 60 परसेंट कंटेंट वह याद कर चुका है. शहडोल जिले के गूगल बॉय के नाम से अब देवेश सिंह की पहचान होने लगी है, देवेश सिंह नन्ही उम्र में ही बड़े-बड़े सवालों के जवाब देकर सबको अपना दीवाना बना चुके हैं. कभी भी आप इस छोटे से बच्चे से जब भी मिलेंगे तो उसके मिलने की मैच्योरिटी उसके मुलाकात करने का तरीका आपको हैरान कर देगा. देवेश सिंह का भी अब यही कहना है कि उनका नाम देवेश सिंह उर्फ Google Boy है, सर्च करोगे तो मिल जाएगा.