सिरोही. जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चार कुख्यात बदमाशों ने पति की आंखों के सामने उसकी पत्नी से (Wife gangraped in front of husband) रेप किया और मौके से चोरी करके फरार हो गए. वारदात के बाद पति-पत्नी इतना सहम गए कि उन्होंने दो दिन तक इस घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी. दंपती भूखे-प्यासे घर में कैद होकर रहे. घटना की सूचना मिलने पर रोहिडा थाना अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दंपती से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक यह घटना 9 नवम्बर की रात्रि की है. जहां चार कुख्यात आरोपी चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे तथा चांदी के आभूषण व 1400 रूपये नकदी चोरी की. चारों आरोपी शराब के नशे में धुत थे. शराब के नशे में धुत चारों बदमाशों ने चोरी करते वक्त एक कमरे में सो रहे दंपती को देखा. इस पर बदमाशों ने पति को बंधक बनाया और उसके सामने ही पत्नी के साथ रेप की घटना (Gang rape in Sirohi) को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाशों ने पति व पत्नि को धमकाया और घटना के बारे में किसी को भी जानकारी नही देने की बात कही. इसके बाद दंपती ने दो दिन तक किसी को घटना की जानकारी नहीं दी.
इसे भी पढ़ें - महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
वहीं वारदात की जानकारी रोहिडा थाना पुलिस को मिली तो थानाधिकारी देवाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. शुरुआती पूछताछ में दंपती ने केवल चोरी की वारदात के बारे में बताया. लेकिन दंपती के हाव-भाव देखकर थानाधिकारी ने दोबारा पूछा तो दंपती ने रेप की घटना के बारे में बताया.
रोहिडा पुलिस ने आरोपियों की पहचान के बारे में पूछा तो पीड़िता ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से किसी का चेहरा नही देख पाई. लेकिन घटना के समय एक आरोपी की ओर से धूम्रपान करने के लिए माचिस जलाई तो एक बदमाश की आंख दिखी, जिसमे सफेद दाग था. इस पर थानाधिकारी देवाराम का शक एक चौर पर जा टिकी. कुछ माह पूर्व आंख में सफेद दाग वाले चोर ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें. Dholpur Minor Rape Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा हैवान, नाबालिग से दुष्कर्म के बाद से ही चल रहा था फरार
थानाधिकारी ने आरोपी को घर से दस्तयाब किया और पूछताछ में जुट गई. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों की पहचान बताई. इस पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियो को भी हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. घटना के बाद एसपी ममता गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है.
घटना में शामिल चारों बदमाश आपस में दो- दो सगे भाई बताए जा रहे है. ये पूर्व में भूजेला में लाखो रूपये की नकबजनी व सरूपगंज में ढाई किलो चांदी की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों के खिलाफ रोहिडा व सरूपगंज थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी आंतक का पर्याय बन चुके थे. इन्होंने लूट, चोरी व नकबजनी की कई वारदातो को अंजाम दिया है.