ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : ED ने दो मामलों में ₹ 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:03 PM IST

तमिलनाडु में धनशोधन के दो अलग-अलग मामलों में ED ने 400 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति कुर्क की. रविवार को एक बयान में ED ने कहा, 'धनशोधन का एक मामला चेन्नई के ज्वलर्स का है, और दूसरा लॉटरी किंग के रूप में मशहूर सैंटियोगी मार्टिन से जुड़ा है.'

तमिलनाडु
तमिलनाडु

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु में बैंक और लॉटरी धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के दो अलग-अलग मामलों में 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. ईडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, धनशोधन के पहले मामले में चेन्नई की सरवणा स्टोर्स (गोल्ड पैलेस) की 234.75 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क करने के लिए एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है. सरवणा स्टोर्स पर इंडियन बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है.

ED के आरोप के मुताबिक, सरवणा स्टोर्स (गोल्ड पैलेस) के साझेदार स्वर्गीय पल्लकुदुरई, पी सुजाता और वाई पी शिरवन ने कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर चेन्नई के टी नगर इलाके में स्थित इंडियन बैंक की शाखा से धोखाधड़ी करने की साजिश रची थी. ED के मुताबिक, सरवणा स्टोर्स ने मनगढ़ंत बैलेंस शीट तैयार कर और फर्म की अच्छी वित्तीय स्थिति प्रायोजित कर ऋण स्वीकृत कराने के लिए आवेदन किया था. कंपनी की बिक्री और क्रेडिट प्रविष्टियों के बीच बहुत बड़ा अंतर है.

ED ने कहा, 'धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई जांच में आरोपी व्यक्तियों और बैंक अधिकारियों के नाकाम मंसूबों का पता चला है और उसकी पुष्टि भी हुई है.'

ED ने दूसरे मामले में तमिलनाडु में 'लॉटरी किंग' के रूप में मशहूर सैंटियागो मार्टिन की 173.48 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ED ने कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में बैंक खातों के रूप में विभिन्न चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में मार्टिन नाम के 'लॉटरी किंग' के साथ-साथ उसकी विभिन्न कंपनियों के नाम पर मौजूद जमीन को भी कुर्क किया गया है.

ED ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दायर आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद मार्टिन और अन्य पर धनशोधन रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया था. CBI ने मार्टिन और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अलावा लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु में बैंक और लॉटरी धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के दो अलग-अलग मामलों में 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. ईडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, धनशोधन के पहले मामले में चेन्नई की सरवणा स्टोर्स (गोल्ड पैलेस) की 234.75 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क करने के लिए एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है. सरवणा स्टोर्स पर इंडियन बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है.

ED के आरोप के मुताबिक, सरवणा स्टोर्स (गोल्ड पैलेस) के साझेदार स्वर्गीय पल्लकुदुरई, पी सुजाता और वाई पी शिरवन ने कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर चेन्नई के टी नगर इलाके में स्थित इंडियन बैंक की शाखा से धोखाधड़ी करने की साजिश रची थी. ED के मुताबिक, सरवणा स्टोर्स ने मनगढ़ंत बैलेंस शीट तैयार कर और फर्म की अच्छी वित्तीय स्थिति प्रायोजित कर ऋण स्वीकृत कराने के लिए आवेदन किया था. कंपनी की बिक्री और क्रेडिट प्रविष्टियों के बीच बहुत बड़ा अंतर है.

ED ने कहा, 'धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई जांच में आरोपी व्यक्तियों और बैंक अधिकारियों के नाकाम मंसूबों का पता चला है और उसकी पुष्टि भी हुई है.'

ED ने दूसरे मामले में तमिलनाडु में 'लॉटरी किंग' के रूप में मशहूर सैंटियागो मार्टिन की 173.48 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ED ने कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में बैंक खातों के रूप में विभिन्न चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में मार्टिन नाम के 'लॉटरी किंग' के साथ-साथ उसकी विभिन्न कंपनियों के नाम पर मौजूद जमीन को भी कुर्क किया गया है.

ED ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दायर आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद मार्टिन और अन्य पर धनशोधन रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया था. CBI ने मार्टिन और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अलावा लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.