ETV Bharat / bharat

गोवा में टीएमसी और 'आप' ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, जानिए कैसे - गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी

तृणमूल और आम आदमी पार्टी की वजह से कांग्रेस को इस चुनाव में तकरीबन 5 सीटों का नुकसान हुआ. अगर ये दोनों पार्टियां गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में ना उतरतीं तो कांग्रेस को करीब 15 सीटें और मिल जातीं. इसके साथ ही बीजेपी की 5 से 15 तक सीटें कम हो जातीं.

गोवा विधानसभा चुनाव 2022
गोवा विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 10:38 AM IST

पंजिम: गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं, कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी है. बात करें तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तो इन दोनों पार्टियों ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दी है. इसका विश्लेषण करने के लिए हमने बीजेपी की जीती हर सीट का आकलन किया है. इससे पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस और आप की वजह से कांग्रेस को इन चुनावों में तरकरीबन 5 सीटों का नुकसान हुआ. अगर ये दोनों पार्टियां गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में ना उतरतीं तो कांग्रेस को करीब 15 सीटें और मिल जातीं. इसके साथ ही बीजेपी की 5 से 15 तक सीटें कम हो जातीं. इस विश्लेषण में कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं. आइए जानते हैं बीजेपी की हर सीट का विश्लेषण.

पेरनेम- गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में इस क्षेत्र से बीजेपी के प्रवीण अर्लेकर ने जीत दर्ज की है. उन्हें 13,063 वोट मिले. वहीं, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के राजन बबूसा कोरगांवकर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 9645 वोट मिले. कांग्रेस के जितेंद्र गोवनकर को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. उन्हें 1827 वोट मिले.

थिविम- इस सीट से बीजेपी के नीलकंठ हलानेकर चुने गए हैं. उन्हें 9414 वोट मिले. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अमन लोतलीकर को महज 1262 वोट मिले. वहीं, टीएमसी की कविता कोंडुलकर को 7363 वोट मिले, जबकि आप के उदय सालकर को सिर्फ 421 वोट मिले.

पोरवोरिम- इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रोहन खूंटे ने जीत दर्ज की है. उन्हें 11,714 वोट मिले. वहीं, यहां से कांग्रेस और तृणमूल उम्मीदवारों को करीब 3,000 वोट मिले.

पणजी: यहां से बीजेपी के अतांसिओ (बाबुश) मोनसेरा को 6,787 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को 6,071 वोट मिले. कांग्रेस के एल्विस गोमेज को 3175 वोट मिले. इसका मतलब कि अगर कांग्रेस ने उत्पल का समर्थन किया होता, तो वह चुने जाते.

मायेम: बीजेपी के प्रेमेंद्र सेठ को 7874 वोट मिले. यहां से कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन रिवोल्यूशनरी गोवन पार्टी, आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवार मैदान में थे. उन्हें करीब दो से चार हजार वोट मिले. इससे बीजेपी को फायदा हुआ.

संकलि: इस विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रमोद सावंत को कुल 12,250 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के धर्मेश संगलानी को 11,584 वोट मिले. आप पार्टी के मनोज कुमार घाडी को 109 वोट मिले. अगर कांग्रेस और आप ने अपने वोटों को मिला दिया होता तो भी सावंत की हार नहीं होती.

पोरियम : बीजेपी के देवयानी राणे को 17,816 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बहुत कम वोट मिले. वे अपने दम पर चुने गए हैं.

वालपय: बीजेपी के विश्वजीत राणे को 12,262 वोट मिले. उनके वोट के करीब कोई उम्मीदवार नहीं था.

प्रियोल: बीजेपी के गोविंद गावड़े को 11,019 वोट मिले. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार पांडुरंग धवलीकर को 10,806 वोट मिले जबकि कांग्रेस के दिनेश झालानी को 303 वोट मिले. यहां कांग्रेस प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिले. यहां से कोई टीएमसी या आप उम्मीदवार नहीं था.

पोंडा : इस विधानसभा सीट से बीजेपी के रवि नाइक को कुल 7,514 वोट मिले. एमजीपी के केतन भाटीकर को 7,437 वोट मिले. कांग्रेस के राजेश वीरेंकर को 6,839 वोट मिले. यहां कोई टीएमसी या आप उम्मीदवार नहीं था.

सिरोदा : विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के सुभाष सिरोडकर को 8307 वोट मिले. कांग्रेस के तुकाराम बोरकर को 1953 वोट मिले. आप के महादेव नाइक को 6133 वोट मिले. इन दोनों के वोटों को जोड़ने के बाद भी सिरोदकर की हार नहीं होती.

वास्को डिगामा- बीजेपी के कृष्णा साल्कर को 13,118 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार जोश एल्माडा को 9461 वोट मिले. टीएमसी के सैफुल्ला खान को 860 और आप के सुनील लॉरेन को 784 वोट मिले. इन तीनों के वोटों को जोड़कर वह बीजेपी उम्मीदवार को नहीं हरा सकते थे.

सैन वोर्डेम: बीजेपी के गणेश गांवकर को 11,877 वोट मिले. कांग्रेस के खेमलो सावंत को 383 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी अपने दम पर चुने गए. यहां कोई आप या टीएमसी उम्मीदवार नहीं था.

संगवेम: बीजेपी के सुभाष देसाई को 8724 वोट मिले. कांग्रेस के प्रसाद गांवकर को 4644 वोट मिले. टीएमसी के राखी नाइक को 185 वोट मिले जबकि आप के अभिजीत देसाई को 894 वोट मिले. इधर, भाजपा प्रत्याशी अपने दम पर चुना गया है.

कानाकोना: यहां से बीजेपी के रमेश तावड़कर को कुल 9063 वोट मिले. कांग्रेस के जरनादान भंडारी को 5351 वोट मिले. टीएमसी के महादेव देसाई को 1066 वोट मिले जबकि अनूप खुदतारकर को 835 वोट मिले. यहां भी अगर तीनों पार्टियों के वोट जोड़ दिए जाते तो बीजेपी प्रत्याशी की हार नहीं होती.

इन पांच सीटों पर टीएमसी और आप ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया

मापुसा- इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के जोशुआ डिसूजा को 10,195 वोट मिले. कांग्रेस के सुधीर कंडोलकर को 8548 वोट मिले. तृणमूल उम्मीदवार तारक अलेरकर को 1366 वोट मिले जबकि आप के राहुल महांबारे को 1511 वोट मिले. यहां वोटों के बंटवारे से कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

नवमिली: बीजेपी के उल्हास तुंकर को 5168 वोट मिले. कांग्रेस के अवतारानो को 3806 वोट मिले. टीएमसी की वलंका अलेमाओ को 4738 वोट मिले. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रतिमा कौटिन्हो को 2327 वोट मिले. इस सीट के बंटवारे से बीजेपी को फायदा हुआ है. यहां वोटों के बंटवारे से कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

करचोरम: बीजेपी के नीलेश कबराल को कुल 9973 वोट मिले. कांग्रेस के अमित पाटकर को 9301 वोट मिले जबकि आप के गेब्रियल फर्नांडिस को 830 वोट मिले. यहां वोटों के बंटवारे से बीजेपी को फायदा हुआ.

डाबोलिम: बीजेपी के मौविन गोडिन्हो को 7594 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विराटो फर्नांडीस को 6,024 वोट मिले. आप के प्रेमानंद नानोस्कर को 2533 वोट मिले. टीएमसी के महेश भंडारी को 159 वोट मिले. यहां भी टीएमसी और आप ने कांग्रेस को टक्कर दी.

तलाईगांव: यहां से बीजेपी की जेनिफर मोनसेरा को 10,167 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार टोनी रोड्रिगेज को 8,126 वोट मिले. यहां से आप के सेसिली रोड्रिगेज को 2607 वोट मिले. अगर यहां आप का उम्मीदवार नहीं होता तो कांग्रेस की सीट पर चुनाव हो जाता.

पढ़ें: गोवा विधानसभा चुनाव 2022: पुराने दिग्गज नेताओं की नहीं चली, राजनीतिक करियर पर संशय

उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस की गलती
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या बहुत कम है. कुछ उम्मीदवारों को 500 से भी कम वोट मिले. प्रियोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को महज 303 वोट मिले, इसलिए कहना पड़ेगा कि कांग्रेस ने उम्मीदवार के चयन में गलती की.

पंजिम: गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं, कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी है. बात करें तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तो इन दोनों पार्टियों ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दी है. इसका विश्लेषण करने के लिए हमने बीजेपी की जीती हर सीट का आकलन किया है. इससे पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस और आप की वजह से कांग्रेस को इन चुनावों में तरकरीबन 5 सीटों का नुकसान हुआ. अगर ये दोनों पार्टियां गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में ना उतरतीं तो कांग्रेस को करीब 15 सीटें और मिल जातीं. इसके साथ ही बीजेपी की 5 से 15 तक सीटें कम हो जातीं. इस विश्लेषण में कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं. आइए जानते हैं बीजेपी की हर सीट का विश्लेषण.

पेरनेम- गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में इस क्षेत्र से बीजेपी के प्रवीण अर्लेकर ने जीत दर्ज की है. उन्हें 13,063 वोट मिले. वहीं, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के राजन बबूसा कोरगांवकर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें 9645 वोट मिले. कांग्रेस के जितेंद्र गोवनकर को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. उन्हें 1827 वोट मिले.

थिविम- इस सीट से बीजेपी के नीलकंठ हलानेकर चुने गए हैं. उन्हें 9414 वोट मिले. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अमन लोतलीकर को महज 1262 वोट मिले. वहीं, टीएमसी की कविता कोंडुलकर को 7363 वोट मिले, जबकि आप के उदय सालकर को सिर्फ 421 वोट मिले.

पोरवोरिम- इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रोहन खूंटे ने जीत दर्ज की है. उन्हें 11,714 वोट मिले. वहीं, यहां से कांग्रेस और तृणमूल उम्मीदवारों को करीब 3,000 वोट मिले.

पणजी: यहां से बीजेपी के अतांसिओ (बाबुश) मोनसेरा को 6,787 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को 6,071 वोट मिले. कांग्रेस के एल्विस गोमेज को 3175 वोट मिले. इसका मतलब कि अगर कांग्रेस ने उत्पल का समर्थन किया होता, तो वह चुने जाते.

मायेम: बीजेपी के प्रेमेंद्र सेठ को 7874 वोट मिले. यहां से कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन रिवोल्यूशनरी गोवन पार्टी, आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवार मैदान में थे. उन्हें करीब दो से चार हजार वोट मिले. इससे बीजेपी को फायदा हुआ.

संकलि: इस विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रमोद सावंत को कुल 12,250 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के धर्मेश संगलानी को 11,584 वोट मिले. आप पार्टी के मनोज कुमार घाडी को 109 वोट मिले. अगर कांग्रेस और आप ने अपने वोटों को मिला दिया होता तो भी सावंत की हार नहीं होती.

पोरियम : बीजेपी के देवयानी राणे को 17,816 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को बहुत कम वोट मिले. वे अपने दम पर चुने गए हैं.

वालपय: बीजेपी के विश्वजीत राणे को 12,262 वोट मिले. उनके वोट के करीब कोई उम्मीदवार नहीं था.

प्रियोल: बीजेपी के गोविंद गावड़े को 11,019 वोट मिले. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के उम्मीदवार पांडुरंग धवलीकर को 10,806 वोट मिले जबकि कांग्रेस के दिनेश झालानी को 303 वोट मिले. यहां कांग्रेस प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिले. यहां से कोई टीएमसी या आप उम्मीदवार नहीं था.

पोंडा : इस विधानसभा सीट से बीजेपी के रवि नाइक को कुल 7,514 वोट मिले. एमजीपी के केतन भाटीकर को 7,437 वोट मिले. कांग्रेस के राजेश वीरेंकर को 6,839 वोट मिले. यहां कोई टीएमसी या आप उम्मीदवार नहीं था.

सिरोदा : विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के सुभाष सिरोडकर को 8307 वोट मिले. कांग्रेस के तुकाराम बोरकर को 1953 वोट मिले. आप के महादेव नाइक को 6133 वोट मिले. इन दोनों के वोटों को जोड़ने के बाद भी सिरोदकर की हार नहीं होती.

वास्को डिगामा- बीजेपी के कृष्णा साल्कर को 13,118 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार जोश एल्माडा को 9461 वोट मिले. टीएमसी के सैफुल्ला खान को 860 और आप के सुनील लॉरेन को 784 वोट मिले. इन तीनों के वोटों को जोड़कर वह बीजेपी उम्मीदवार को नहीं हरा सकते थे.

सैन वोर्डेम: बीजेपी के गणेश गांवकर को 11,877 वोट मिले. कांग्रेस के खेमलो सावंत को 383 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी अपने दम पर चुने गए. यहां कोई आप या टीएमसी उम्मीदवार नहीं था.

संगवेम: बीजेपी के सुभाष देसाई को 8724 वोट मिले. कांग्रेस के प्रसाद गांवकर को 4644 वोट मिले. टीएमसी के राखी नाइक को 185 वोट मिले जबकि आप के अभिजीत देसाई को 894 वोट मिले. इधर, भाजपा प्रत्याशी अपने दम पर चुना गया है.

कानाकोना: यहां से बीजेपी के रमेश तावड़कर को कुल 9063 वोट मिले. कांग्रेस के जरनादान भंडारी को 5351 वोट मिले. टीएमसी के महादेव देसाई को 1066 वोट मिले जबकि अनूप खुदतारकर को 835 वोट मिले. यहां भी अगर तीनों पार्टियों के वोट जोड़ दिए जाते तो बीजेपी प्रत्याशी की हार नहीं होती.

इन पांच सीटों पर टीएमसी और आप ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया

मापुसा- इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के जोशुआ डिसूजा को 10,195 वोट मिले. कांग्रेस के सुधीर कंडोलकर को 8548 वोट मिले. तृणमूल उम्मीदवार तारक अलेरकर को 1366 वोट मिले जबकि आप के राहुल महांबारे को 1511 वोट मिले. यहां वोटों के बंटवारे से कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

नवमिली: बीजेपी के उल्हास तुंकर को 5168 वोट मिले. कांग्रेस के अवतारानो को 3806 वोट मिले. टीएमसी की वलंका अलेमाओ को 4738 वोट मिले. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रतिमा कौटिन्हो को 2327 वोट मिले. इस सीट के बंटवारे से बीजेपी को फायदा हुआ है. यहां वोटों के बंटवारे से कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

करचोरम: बीजेपी के नीलेश कबराल को कुल 9973 वोट मिले. कांग्रेस के अमित पाटकर को 9301 वोट मिले जबकि आप के गेब्रियल फर्नांडिस को 830 वोट मिले. यहां वोटों के बंटवारे से बीजेपी को फायदा हुआ.

डाबोलिम: बीजेपी के मौविन गोडिन्हो को 7594 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विराटो फर्नांडीस को 6,024 वोट मिले. आप के प्रेमानंद नानोस्कर को 2533 वोट मिले. टीएमसी के महेश भंडारी को 159 वोट मिले. यहां भी टीएमसी और आप ने कांग्रेस को टक्कर दी.

तलाईगांव: यहां से बीजेपी की जेनिफर मोनसेरा को 10,167 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार टोनी रोड्रिगेज को 8,126 वोट मिले. यहां से आप के सेसिली रोड्रिगेज को 2607 वोट मिले. अगर यहां आप का उम्मीदवार नहीं होता तो कांग्रेस की सीट पर चुनाव हो जाता.

पढ़ें: गोवा विधानसभा चुनाव 2022: पुराने दिग्गज नेताओं की नहीं चली, राजनीतिक करियर पर संशय

उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस की गलती
गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या बहुत कम है. कुछ उम्मीदवारों को 500 से भी कम वोट मिले. प्रियोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को महज 303 वोट मिले, इसलिए कहना पड़ेगा कि कांग्रेस ने उम्मीदवार के चयन में गलती की.

Last Updated : Mar 13, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.