ETV Bharat / bharat

ईंट भट्टा संचालक को मिला एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का हीरा - सुशील शुक्ला को हीरा मिला

भारत की धरती को बहुरत्ना वसुंधरा भी कहा जाता है. रत्नगर्भा धरती से कई बार ऐसे रत्न मिल जाते हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है. ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में. एक ईंट भट्टे के कारोबारी को मिट्टी की खदान से 26.11 कैरेट का हीरा मिला (diamond found under Brick kiln land) है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हीरे के ऑक्शन में इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये से अधिक मिल सकती है.

concept photo
एमपी में मिला हीरा
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 4:54 PM IST

पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को मिट्टी की खदान से 26.11 कैरेट का हीरा मिला (diamond found under Brick kiln land) है. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने मंगलवार को कहा कि नीलामी में इस हीरे के लिए 1.20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.

अधिकारी ने बताया कि पन्ना के किशोरगंज कस्बे के निवासी सुशील शुक्ला और उनके साथियों को सोमवार को कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में यह हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि हीरे को एक दो दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद खनिक को दी जाएगी.

एमपी के ईंट भट्टा संचालक को मिला एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का हीरा

किराए की जमीन पर छोटे पैमाने पर ईंट का भट्टा चलाने वाले सुशील शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि वह और उनका परिवार पिछले 20 साल से हीरा खनन के काम में शामिल रहा है लेकिन पहली बार उन्हें इतना कीमती हीरा मिला है.

रत्नगर्भा एमपी; पहले भी मिल चुके हैं हीरे, पढ़ें खबरें-

उन्होंने कहा कि यह खदान उन्होंने पांच भागीदारों के साथ किराए पर ली थी. नीलामी में इस हीरे के 1.2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत मिलने की उम्मीद जताते हुए शुक्ला ने कहा कि 'मैं नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल व्यवसाय को बढ़ाने में करुंगा.' हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर है. जिले में 12 लाख कैरेट हीरे होने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को मिट्टी की खदान से 26.11 कैरेट का हीरा मिला (diamond found under Brick kiln land) है. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने मंगलवार को कहा कि नीलामी में इस हीरे के लिए 1.20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.

अधिकारी ने बताया कि पन्ना के किशोरगंज कस्बे के निवासी सुशील शुक्ला और उनके साथियों को सोमवार को कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में यह हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि हीरे को एक दो दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद खनिक को दी जाएगी.

एमपी के ईंट भट्टा संचालक को मिला एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का हीरा

किराए की जमीन पर छोटे पैमाने पर ईंट का भट्टा चलाने वाले सुशील शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि वह और उनका परिवार पिछले 20 साल से हीरा खनन के काम में शामिल रहा है लेकिन पहली बार उन्हें इतना कीमती हीरा मिला है.

रत्नगर्भा एमपी; पहले भी मिल चुके हैं हीरे, पढ़ें खबरें-

उन्होंने कहा कि यह खदान उन्होंने पांच भागीदारों के साथ किराए पर ली थी. नीलामी में इस हीरे के 1.2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत मिलने की उम्मीद जताते हुए शुक्ला ने कहा कि 'मैं नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल व्यवसाय को बढ़ाने में करुंगा.' हीरे की खदानों के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर है. जिले में 12 लाख कैरेट हीरे होने का अनुमान है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 22, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.