मुंबई : कोरोना महामारी की मार से कोई क्षेत्र नहीं बचा है. इसके चलते कई किसानों, खासकर संतरे की खेती करने वालों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. ऑरेंज सिटी यानी महाराष्ट्र के नागपुर में संतरे के दाम आसमान छू रहे हैं.
संतरे की खेती तो अच्छी हुई थी, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण लगाई गई पाबंदियों के चलते स्टोर किए गए संतरे खराब हो गए. अब किसानों के पास केवल 10 से 20 प्रतिशत संतरे बचे हैं. इससे बाजार में कम संतरे आए हैं, जिसके चलते इनकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. महंगाई के चलते लोग फल कम खरीद रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें :- इंदौर के डॉक्टर्स का शोध, फल और सब्जियों से नहीं फैलता कोरोना
पिछले वर्ष की तुलना में दिसंबर से फरवरी की अवधि में, 24, 776 टन संतरे बाजार में बिक्री के लिए लाए गए थे, जिसमें से फरवरी माह में 18 टन संतरे बाजार में आए. वहीं इस साल, केवल 3,122 टन संतरे बाजार में लाए गए. इसी तरह अंगूर और अनार की खेती और बिक्री पर भी असर हुआ है.