नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,742 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 535 नई मौतें हुई हैं. देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,71,901 हुई, जबकि कुल मौतों की संख्या 4,20,551 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 39,972 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,212 है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 हो गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 हुआ.
अंडमान-निकोबार में एक भी नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 7,525 बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में तीन और मरीजों के कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 7,382 हो गई है.
केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14 है जबकि अब तक 129 मरीजों की इस बीमारी से मौत हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 4.31 लाख लोगों के नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है और 2.81लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है.
यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की आहट, पैरेंट्स करें ऐसा तो लाडलों को छू भी नहीं पाएगा वायरस