नई दिल्ली: दिल्ली में चल रही प्रदेश कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे दिन सोमवार को यात्रा की शुरूआत शालीमार बाग विधानसभा से होगी. न्याय यात्रा में आज मिस जम्मू और भोजपुरी फ़िल्मों की जानी मानी अभिनेत्री अनारा गुप्ता शामिल होंगी. इस दौरान वे न्याय यात्रा के माध्यम से जहांगीरपुरी की बदहाली का मुद्दा उठाएंगी. अनारा गुप्ता ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.
सुबह नौ बजे यात्रा की शुरूआत शालीमार बाग विधानसभा के हैदरपुर गांव से होगी. इसके बाद यात्रा शालीमार गांव, संजय नगर, महेंद्र पार्क चौक, आदर्श नगर विधानसभा में जहांगीरपुरी मैंन रोड से होते हुए बादली विधानसभा में प्रवेश करेगी. यहां से झील वाला पार्क, मैन रोड से भलस्वा गांव, जे ब्लॉक रोड होते हुए मंगल बाजार चौक, बी, सी ब्लॉक मार्केट, के ब्लॉक लोहे वाला गेट होते हुए कुशल सिनेमा पहुंचेगी. फिर यहां से दो बजे दोपहर के भोजन के लिए एक घंटे का ब्रेक लिया जाएगा. इसके बाद कुशल सिनेमा से होते हुए यात्रा मॉडल टाउन विधानसभा में प्रवेश करेगी. इस पूरे विधानसभा क्षेत्र को कवर करते हुए न्याय यात्रा चौथे दिन गुजरांवाला टाउन में समाप्त होगी.
मिस जम्मू और भोजपुरी फ़िल्मों की प्रख्यात अभिनेत्री अनारा गुप्ता कल जुड़ेंगी #दिल्ली_न्याय_यात्रा के साथ और उठायेंगी जहांगीरपुरी की बदहाली का मुद्दा!#DelhiNyayYatra
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) November 11, 2024
यात्रा से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।https://t.co/XPhdHI5vRm pic.twitter.com/tw0Ran3JZx
ये भी पढ़ें:
तीसरे दिन इन इलाकों में पहुंची न्याय यात्रा
इस से पहले तीसरे दिन रविवार को दिल्ली न्याय यात्रा मिलन सिनेमा, मोती नगर से शुरु होकर ईस्ट पंजाबी बाग, जाट धर्मशाला छोटूराम धर्म त्रिनगर, मेन रोड़ रामपुरा गांव, हंसा पुरी रोड़, जूर बाग, तोताराम बाजार, शांति नगर मेन मार्केट, आनंद नगर, इंद्रलोक पुलिस स्टेशन, इन्द्रलोक गुरुद्वारा, हाजी अब्दुल कुरेशी मार्ग, दयाबस्ती झुग्गी बस्ती, श्री साईं उपवन मंदिर, शास्त्री नगर, एल ब्लाक, शास्त्री नगर गोल चक्कर, भरत नगर नाला वजीरपुर, वजीरपुर जे.जे. कॉलोनी से होकर यात्रा का समापन चौपाल वजीर पुर गांव पर हुआ. दिल्ली न्याय यात्रा रविवार को मोती नगर विधानसभा, त्रीनगर विधानसभा, सदर बाजार विधानसभा और वजीरपुर विधानसभा में लगभग 25 किलोमीटर की यात्रा तय की. न्याय के दौरान पूरा समय दिल्ली न्याय यात्रा का थीम सॉन्ग बज रहा था.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बदलाव लाने, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ दिल्लीवालों को न्याय दिलाने के लिए सभी 70 विधानसभाओं में जाने वाली दिल्ली न्याय यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन और सम्मान मिल रहा है. देवेन्द्र यादव यात्रा के दौरान छोटे बड़े दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों, रास्ते में सामान बेचने वालों, घरों के बाहर खड़े दिल्लीवालों से, ऑटो टैक्सी वालों सहित युवाओं, महिलाओं, विशेषकर रोज कमाकर खाने वाले श्रमिकों, मजदूरों से पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार आने के बाद रोजमर्रा में बढ़ती परेशानियों के बारे में चर्चा कर रहे है. लोग दिल खोलकर यादव से अपनी बात कर रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली का इतना विनाश पहले कभी नही देखा. जहां कमरतोड़ महंगाई के कारण निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, वंचित, मजदूर, श्रमिक अपनी अजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
वहीं, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के लाखों युवा रोजगार न मिलने कारण नशे की ओर बढ़ रहे हैं. देवेंद्र यादव ने श्रमिकों और दुकानदारों के साथ श्रमदान करके उनके साथ हाथ भी बंटाया. यादव जनता की समस्याओं को सुनकर उनका दुख दर्द साझा किया और जनता की हर परेशानियों का स्थाई हल निकालने का आश्वास भी दिया.
ये भी पढ़ें: