ETV Bharat / bharat

ममता के बयान पर बोली कांग्रेस, 'हमारे बिना भाजपा को नहीं हरा सकते' - ममता के बयान पर केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी केसी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति की हकीकत सबको पता है. आपको बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में कहा था कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को एक तरीके से 'अगंभीर' पार्टी भी बताया.

वेणुगोपाल
वेणुगोपाल
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : प. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है. वेणुगोपाल ने कहा कि राजनीति की हकीकत सबको पता है.

Congress General Secretary KC KC Venugopal's tweet
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का ट्वीट.

बता दें कि मुंबई में सिविल सोसाइटीज के सदस्यों के साथ ममता ने बैठक की. इस बैठक में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को लेकर नकारात्मक बयान दिया था. ममता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात की. बैठक के बाद ममता ने कहा, देश में जिस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है उसे देखते हुए मजबूत विपक्ष बनाने की जरूरत है. इसलिए मैं उद्धव ठाकरे से मुलाकात करना चाहती थी. कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए ममता ने कहा कि जो लड़ते नहीं हैं उनको साथ लेकर क्या करें.

ये भी पढ़ें - ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

कांग्रेस का नाम लिए बगैर ममता बनर्जी ने हमला बोला. जब उनसे पूछा गया कि क्या शरद पवार को यूपीए का नेता बनाना चाहिए? इस सवाल के जवाब ममता बनर्जी ने कहा कि यूपीए फिलहाल अस्तित्व में नहीं है. ममता ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. बिना नाम लिए उन्होंने कहा, अगर कोई कुछ करते नहीं हैं, विदेश में रहते हैं तो कैसे चलेगा. इसलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा'.

नई दिल्ली : प. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी के बिना भाजपा को हराना संभव नहीं है. वेणुगोपाल ने कहा कि राजनीति की हकीकत सबको पता है.

Congress General Secretary KC KC Venugopal's tweet
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का ट्वीट.

बता दें कि मुंबई में सिविल सोसाइटीज के सदस्यों के साथ ममता ने बैठक की. इस बैठक में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को लेकर नकारात्मक बयान दिया था. ममता ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात की. बैठक के बाद ममता ने कहा, देश में जिस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है उसे देखते हुए मजबूत विपक्ष बनाने की जरूरत है. इसलिए मैं उद्धव ठाकरे से मुलाकात करना चाहती थी. कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए ममता ने कहा कि जो लड़ते नहीं हैं उनको साथ लेकर क्या करें.

ये भी पढ़ें - ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

कांग्रेस का नाम लिए बगैर ममता बनर्जी ने हमला बोला. जब उनसे पूछा गया कि क्या शरद पवार को यूपीए का नेता बनाना चाहिए? इस सवाल के जवाब ममता बनर्जी ने कहा कि यूपीए फिलहाल अस्तित्व में नहीं है. ममता ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. बिना नाम लिए उन्होंने कहा, अगर कोई कुछ करते नहीं हैं, विदेश में रहते हैं तो कैसे चलेगा. इसलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा'.

Last Updated : Dec 1, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.