भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपने विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के फटे कपड़े देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर उन्हें बधाई भी दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है शाबाश जेवी, संघर्ष ही जीवन है. आपको बता दें कि बुधवार को राजधानी भोपाल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में जयवर्धन सिंह के कपड़े फट गए थे.
-
शाबाश जेवी। संघर्ष ही जीवन है। भाजपा शासन में महंगाई बेरोज़गारी बिजली के बड़े हुए बिल सस्ते अनाज के वितरण में धांधली के ख़िलाफ़ व किसान मज़दूर के पक्ष में मप्र युवक कॉंग्रेस के आंदोलन में जिस जोश का परिचय युवकों ने दिया उन्हें हार्दिक बधाई। https://t.co/3SpMLjmIT6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शाबाश जेवी। संघर्ष ही जीवन है। भाजपा शासन में महंगाई बेरोज़गारी बिजली के बड़े हुए बिल सस्ते अनाज के वितरण में धांधली के ख़िलाफ़ व किसान मज़दूर के पक्ष में मप्र युवक कॉंग्रेस के आंदोलन में जिस जोश का परिचय युवकों ने दिया उन्हें हार्दिक बधाई। https://t.co/3SpMLjmIT6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 11, 2021शाबाश जेवी। संघर्ष ही जीवन है। भाजपा शासन में महंगाई बेरोज़गारी बिजली के बड़े हुए बिल सस्ते अनाज के वितरण में धांधली के ख़िलाफ़ व किसान मज़दूर के पक्ष में मप्र युवक कॉंग्रेस के आंदोलन में जिस जोश का परिचय युवकों ने दिया उन्हें हार्दिक बधाई। https://t.co/3SpMLjmIT6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 11, 2021
दिग्विजय ने किया ट्वीट लिखा शाबाश जेवी
जयवर्धन ने अपने फटे कपड़ों वाला फोटो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, शाबाश जेवी, संघर्ष ही जीवन है. गुना जिले के राघोगढ़ से दो बार के कांग्रेस विधायक दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह कमलनाथ सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भी रह चुके हैं. बुधवार को राजधानी भोपाल में बढ़ती महंगाई के विरोध में वह फ्रंट लाइन में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए नजर आए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया इस पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं हटे तो पुलिस ने सख्ती दिखाई, इस दौरान झड़प में जयवर्धन सिंह के कपड़े फट गए.