ETV Bharat / bharat

गुजरात : आणंद जिले में दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष, कांस्टेबल सहित चार घायल

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:45 PM IST

गुजरात के आणंद जिले में सांप्रदायिक झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल और तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, बोरसद कस्बे में शनिवार की रात एक विवादित भूखंड पर ईंटें डालने के मामले में हुए संघर्ष के संदर्भ में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

violence in gujarat
गुजरात में हिंसा

आणंद : गुजरात के आणंद जिले में सांप्रदायिक झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल और तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, बोरसद कस्बे में शनिवार की रात एक विवादित भूखंड पर ईंटें डालने के मामले में हुए संघर्ष के संदर्भ में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक डी आर पटेल ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के करी 50 गोले और रबर की 30 गोलियां दागीं.
उन्होंने कहा कि कस्बे में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे एक समुदाय के कुछ लोग एक विवादित भूखंड पर ईंटें बिछा रहे थे. दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें : गुजरात: चाकू की नोक पर लूट, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पटेल ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. हिंसा में एक पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को चाकू मार दिया गया और दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलायीं. अधिकारी ने कहा, पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे और तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शहर में 15 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां भारी सुरक्षाबल तैनात किया है. अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपी) की दो कंपनियों को भी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिए बुलाया गया है.

आणंद : गुजरात के आणंद जिले में सांप्रदायिक झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल और तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, बोरसद कस्बे में शनिवार की रात एक विवादित भूखंड पर ईंटें डालने के मामले में हुए संघर्ष के संदर्भ में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक डी आर पटेल ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के करी 50 गोले और रबर की 30 गोलियां दागीं.
उन्होंने कहा कि कस्बे में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे एक समुदाय के कुछ लोग एक विवादित भूखंड पर ईंटें बिछा रहे थे. दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें : गुजरात: चाकू की नोक पर लूट, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पटेल ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. हिंसा में एक पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को चाकू मार दिया गया और दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलायीं. अधिकारी ने कहा, पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे और तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शहर में 15 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां भारी सुरक्षाबल तैनात किया है. अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपी) की दो कंपनियों को भी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिए बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.