बीजिंग : उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में सोमवार को एक बस के हुतुओ नदी में गिर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है. बस में कुल 51 यात्री सवार थे। मीडिया में आयी एक में यह जानकारी दी गयी।
सरकारी समाचार पत्र पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब हेबेई स्थित एक इस्पात कंपनी की शटल बस पिंगशान काउंटी, शीज़ीयाज़ूआंग में नदी में गिर गई.
खबर के अनुसार इस दुर्घटना में 13 यात्रियों की मौत हो गयी और एक लापता हो गया। हादसे में सात यात्री घायल हो गए और 30 यात्री सुरक्षित बच निकले.
पढ़ें : मध्य चीन में भारी बारिश से 21 लोगों की मौत, चार लापता
खबर के मुताबिक बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर सहायता के लिए घटनास्थल पर एक कार्यदल भेजा. इस हादसे की जांच की जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)