सतना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव पर बयान दिया. सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि इस चुनाव के बाद बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सीएम बघेल ने सतना दौरे को निजी बताया. उन्होंने कहा वे हर साल सतना जिले के नकटी गांव व नागौद के हनुमान मंदिर में आते हैं. इस वर्ष भी उसी कड़ी में हम यहां पर आना हुआ है.
सतना के मां कालका देवी मंदिर पहुंचे सीएम बघेल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल सतना जिले के नकटी गांव मां कालका देवी के मंदिर, नागौद के खैरुआ सरकार हनुमान मंदिर व सिंहपुर की मजार के लिए सतना आते हैं. जहां सीएम माता मंदिर और हनुमान मंदिर पर दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं और मजार में चादर चढ़ाते हैं. आज दोपहर सीएम भूपेश बघेल विशेष विमान से सतना एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए नकटी गांव में मां कालका देवी के मंदिर में पहुंचकर मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही कन्या पूजन भी किया.
![Bhupesh Baghel worshiped in temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18575206_a.png)
हनुमान मंदिर में पूजा और मजार पर चढ़ाई चादर: इसके बाद सीएम भूपेश बघेल सड़क मार्ग से होते हुए नागौद के हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार में दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा की, फिर वहां सिंहपुर की मजार में जाकर चादर चढ़ाई. जानकारी के मुताबिक जब भूपेश बघेल सीएम पद पर पदोन्नत हुए थे, तब उन्होंने सीएम बनने से पहले सतना के मां कालका देवी एवं हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार में अर्जी लगाई थी. 1 दिन पहले अर्जी लगाने के बाद दूसरे दिन वे सीएम पद पर पदोन्नत हुए. तब से लेकर सीएम हर वर्ष सतना जिले में धार्मिक स्थल में दर्शन एवं पूजा अर्चना करने आते हैं. आज नकटी गांव में मां कालका देवी के दर्शन के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![CM Bhupesh Baghel meet villagers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18575206_b.png)
बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू: छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का देशभर में व्यापक असर हुआ है. भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी ने इस प्रतिष्ठा का सवाल बनाया था, कर्नाटक की जनता ने उन्हें इसका जवाब दिया है. जिसके बाद यह कह सकते हैं कि बीजेपी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ननकीराम कंवर को लेकर गलत अफवाह फैलाने पर उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, यह गलत अफवाह है कि ननकीराम कंवर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. हम उनके यहां कार्यक्रम में गए थे ना कि उन्हें पार्टी में शामिल करने.