ETV Bharat / bharat

Kuno National Park से भागा ओवान चीता वापस लौटा, वन विभाग ने मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - नाबिमिया से आया चीता ओवान

मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा ओवान चीता वापस जंगल लौट आया है. चीता शाम 6:00 बजे कूनो के जंगल में वापस पहुंचा है. बता दें कि ओवान जंगल से भाग कर रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. इस खबर से ग्रामीण दहशत में आ गए थे.

kuno national park
कूनो नेशनल पार्क
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 8:32 PM IST

रिहायशी इलाके में पहुंचा ओवान

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकल कर चीता ओवान पास के ही गांव के एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव के सभी लोग लाठी-डंडे लेकर एकत्रित हुए और इसकी सूचना वन विभाग को दी. चीते को पकड़ने के रेस्क्यू शुरू किया गया. फॉरेस्ट विभाग की टीम की मदद से ओवान चीता वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में लौट आया है.

कूनो के जंगल से भागा नाबिमिया से आया चीता ओवान: बताया जा रहा है कि कूनो अभ्यारण से बाहर निकल कर विजयपुर तहसील के गोलीपुरा और झार बड़ौदा गांव की जंगलों के पास आ गया था, सूचना के बाद वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और चीता का रेस्क्यू शुरू हो गया था. बता दें कि कूनो के जंगल से भागा नाबिमिया से आया चीता ओवान था.

इन खबरों पर भी एक नजर:

वन विभाग ने की थी जल्द सुरक्षित पकड़ने की बात: मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में नाबिमिया से आया ओवान नाम का चीता अभ्यारण से बाहर निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा, तो पहले तो ग्रामीण इसे देखकर डर गए फिर बाद में सभी ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने हाथों में लाठी-डंडे ले लिए और इसकी सूचना वन विभाग को दी. इधर जब वन विभाग सूचना लगी कि कूनो अभ्यारण एक चीता बाहर निकल कर रहे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है तो उनके होश उड़ गए थे. इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में वाइल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची तो देखा कि चीता ओवान खेत में बैठा हुआ था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया और चीता ओवान को सुरक्षित पकड़ लेने की बात कही थी.

रिहायशी इलाके में पहुंचा ओवान

श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बाहर निकल कर चीता ओवान पास के ही गांव के एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव के सभी लोग लाठी-डंडे लेकर एकत्रित हुए और इसकी सूचना वन विभाग को दी. चीते को पकड़ने के रेस्क्यू शुरू किया गया. फॉरेस्ट विभाग की टीम की मदद से ओवान चीता वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में लौट आया है.

कूनो के जंगल से भागा नाबिमिया से आया चीता ओवान: बताया जा रहा है कि कूनो अभ्यारण से बाहर निकल कर विजयपुर तहसील के गोलीपुरा और झार बड़ौदा गांव की जंगलों के पास आ गया था, सूचना के बाद वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और चीता का रेस्क्यू शुरू हो गया था. बता दें कि कूनो के जंगल से भागा नाबिमिया से आया चीता ओवान था.

इन खबरों पर भी एक नजर:

वन विभाग ने की थी जल्द सुरक्षित पकड़ने की बात: मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में नाबिमिया से आया ओवान नाम का चीता अभ्यारण से बाहर निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा, तो पहले तो ग्रामीण इसे देखकर डर गए फिर बाद में सभी ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने हाथों में लाठी-डंडे ले लिए और इसकी सूचना वन विभाग को दी. इधर जब वन विभाग सूचना लगी कि कूनो अभ्यारण एक चीता बाहर निकल कर रहे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है तो उनके होश उड़ गए थे. इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी, फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में वाइल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची तो देखा कि चीता ओवान खेत में बैठा हुआ था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया और चीता ओवान को सुरक्षित पकड़ लेने की बात कही थी.

Last Updated : Apr 2, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.