ETV Bharat / bharat

एनसीपी की महिला सांसद ने एक ही बार में पेश किए 10 रिपोर्ट, राज्य सभा में हुई सराहना - संसद समाचार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महिला सांसद वंदना चव्हाण ने आज एक ही बार में 10 रिपोर्ट पेश कर दिए. संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वंदना ने रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा. इसके बाद राज्य सभा सभापति वेंकैया नायडू ने उनकी सराहना की.

venkaiah  naidu vandana chavan sansad tv
वेंकैया नायडू वंदना चव्हाण
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली : संसद में हंगामे के कारण बाधित हो रही कार्यवाही के बीच आज एक सुखद घटनाक्रम भी सामने आया. दरअसल, सदन के पटल पर रिपोर्ट रखने जाने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महिला सांसद वंदना चव्हाण ने एक ही बार में 10 रिपोर्ट पेश कर दिए. इसके बाद राज्य सभा सभापति वेंकैया नायडू ने वंदना की सराहना की.

दरअसल, एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण कई संसदीय समितियों की सदस्य हैं. उन्होंने संसद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति की 10 रिपोर्ट पेश की. वंदना के रिपोर्ट पेश करने के बाद सभापति नायडू ने कहा कि यह सराहनीय काम है.

एनसीपी की महिला सांसद ने एक ही बार में पेश किए 10 रिपोर्ट

नायडू ने यह भी कहा कि वे समिति के अध्यक्ष की सराहना के अलावा सदस्यों की अच्छी सेहत की कामना करते हैं. यह भी दिलचस्प है कि लोक सभा में इसी समिति की रिपोर्ट सांसद जयंत कुमार रॉय ने पेश की.

लोक सभा सांसद जयंत कुमार रॉय ने हंगामे के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति की 348, 349, 351, 352, 353, 354, 355, 356, 357 और 358वीं रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखा.

लोक सभा सांसद जयंत कुमार रॉय

शीतकालीन सत्र की यह खबरें भी पढ़ें-

बता दें कि एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019, संबंधी चयन समिति (Select Committee on Surrogacy (Regulation) Bill, 2019, Rajya Sabha) में भी सदस्य हैं.

ncp-mp-vandana-chavan
राज्य सभा की कई समितियों में हैं सदस्य हैं वंदना चव्हाण

इसके अलावा वंदना सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी के खतरनाक मुद्दे और बच्चों और समाज पर इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए बनाई गई राज्य सभा की समिति (Committee in the Rajya Sabha to study the alarming issue of pornography on social media and its effect on children and society as a whole) में भी सदस्य हैं.

नई दिल्ली : संसद में हंगामे के कारण बाधित हो रही कार्यवाही के बीच आज एक सुखद घटनाक्रम भी सामने आया. दरअसल, सदन के पटल पर रिपोर्ट रखने जाने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महिला सांसद वंदना चव्हाण ने एक ही बार में 10 रिपोर्ट पेश कर दिए. इसके बाद राज्य सभा सभापति वेंकैया नायडू ने वंदना की सराहना की.

दरअसल, एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण कई संसदीय समितियों की सदस्य हैं. उन्होंने संसद में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति की 10 रिपोर्ट पेश की. वंदना के रिपोर्ट पेश करने के बाद सभापति नायडू ने कहा कि यह सराहनीय काम है.

एनसीपी की महिला सांसद ने एक ही बार में पेश किए 10 रिपोर्ट

नायडू ने यह भी कहा कि वे समिति के अध्यक्ष की सराहना के अलावा सदस्यों की अच्छी सेहत की कामना करते हैं. यह भी दिलचस्प है कि लोक सभा में इसी समिति की रिपोर्ट सांसद जयंत कुमार रॉय ने पेश की.

लोक सभा सांसद जयंत कुमार रॉय ने हंगामे के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति की 348, 349, 351, 352, 353, 354, 355, 356, 357 और 358वीं रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखा.

लोक सभा सांसद जयंत कुमार रॉय

शीतकालीन सत्र की यह खबरें भी पढ़ें-

बता दें कि एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019, संबंधी चयन समिति (Select Committee on Surrogacy (Regulation) Bill, 2019, Rajya Sabha) में भी सदस्य हैं.

ncp-mp-vandana-chavan
राज्य सभा की कई समितियों में हैं सदस्य हैं वंदना चव्हाण

इसके अलावा वंदना सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी के खतरनाक मुद्दे और बच्चों और समाज पर इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए बनाई गई राज्य सभा की समिति (Committee in the Rajya Sabha to study the alarming issue of pornography on social media and its effect on children and society as a whole) में भी सदस्य हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.