ETV Bharat / bharat

CGBSE 12th Result 2021: 12वीं के नतीजे घाेषित, छात्राओं ने मारी बाजी - छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE 12th Result 2021) के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में 97.43% छात्र पास हुए हैं.

CGBSE
CGBSE
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:13 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE 12th Result 2021) के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया.

12वीं के नतीजे घाेषित

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है. बोर्ड परीक्षा में 97.43% छात्र पास हुए हैं. जिसमें 98.06 फीसदी बालिकाएं और 96.69 फीसदी बालक पास हुए हैं. परीक्षा के लिए 2 लाख 89 हजार 023 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 2 हजार 402 के परिणाम अपात्र होने की वजह से निरस्त किए गए हैं.

आपकाे बता दें कि 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे. प्रथम श्रेणी में 2 लाख 71 हजार 555 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,570 परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 79 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 5255 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 3204 बालक और 2051 बालिकाएं शामिल हैं.

परीक्षार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in या www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

इस साल करीब 2 लाख 83 हजार बच्चों ने 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग नहीं लिया. परीक्षा में छात्रों ने घर से प्रश्न पत्र हल करके जमा किए हैं और यह परीक्षा 1 जून से 5 जून तक आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें : 3 महीने बाद भी जारी नहीं हुए पुनर्गणना-पुनर्मूल्यांकन के नतीजे, अधर में छात्रों का भविष्य

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस बार बच्चों ने घर बैठे परीक्षा दी है. इसलिए उत्तर पुस्तिका की पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना नहीं होगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए ज्यादातर छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिका तो ले गए थे, लेकिन उन्होंने उत्तर पुस्तिका जमा नहीं की है. ऐसे में इन छात्र -छात्राओं के रिजल्ट नहीं आएंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE 12th Result 2021) के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया.

12वीं के नतीजे घाेषित

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है. बोर्ड परीक्षा में 97.43% छात्र पास हुए हैं. जिसमें 98.06 फीसदी बालिकाएं और 96.69 फीसदी बालक पास हुए हैं. परीक्षा के लिए 2 लाख 89 हजार 023 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 2 लाख 86 हजार 850 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 2 हजार 402 के परिणाम अपात्र होने की वजह से निरस्त किए गए हैं.

आपकाे बता दें कि 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे. प्रथम श्रेणी में 2 लाख 71 हजार 555 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5,570 परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 79 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 5255 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 3204 बालक और 2051 बालिकाएं शामिल हैं.

परीक्षार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in या www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

इस साल करीब 2 लाख 83 हजार बच्चों ने 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग नहीं लिया. परीक्षा में छात्रों ने घर से प्रश्न पत्र हल करके जमा किए हैं और यह परीक्षा 1 जून से 5 जून तक आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें : 3 महीने बाद भी जारी नहीं हुए पुनर्गणना-पुनर्मूल्यांकन के नतीजे, अधर में छात्रों का भविष्य

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस बार बच्चों ने घर बैठे परीक्षा दी है. इसलिए उत्तर पुस्तिका की पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना नहीं होगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए ज्यादातर छात्र-छात्राएं उत्तर पुस्तिका तो ले गए थे, लेकिन उन्होंने उत्तर पुस्तिका जमा नहीं की है. ऐसे में इन छात्र -छात्राओं के रिजल्ट नहीं आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.