ETV Bharat / bharat

नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों की पहली तस्वीर आई सामने, ग्वालियर में लैंड होगा चार्टर कार्गो प्लेन - चीता की कार्गो फ्लाइट

नामीबिया (Namibia) से भारत लाए जा रहे चीतों को पहले जहां जयपुर लाया जाना था, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका विशेष बोइंग 747 विमान (Cargo Flight Of Cheetahs) ग्वालियर में लैंड होगा. लेकिन विमान के लैंड होने से पहले ही भारत लाए जा रहे चीतों की एक तस्वीर सामने आई है.

नामीबिया के चीते
नामीबिया के चीते
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:02 PM IST

नई दिल्ली : नामीबिया (Namibia) से भारत लाए जा रहे चीतों को पहले जहां जयपुर लाया जाना था, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका विशेष बोइंग 747 विमान (Cargo Flight Of Cheetahs) ग्वालियर में लैंड होगा. लेकिन विमान के लैंड होने से पहले ही भारत लाए जा रहे चीतों की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में नामीबिया के जंगलों में बैठे दो चीतों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही इन चीतों का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि नामीबिया से लाए जा रहे, इस चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर सेंचुरी पार्क में छोड़ा जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे और इन चीजों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को एक विशेष चार्टर कार्गो प्लेन से ग्वालियर लाया जा रहा है. यह चीचे 17 घंटों का सफर तय करके पहले ग्वालियर पहुंचेंगे, जिसके बाद इन्हें सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा.

नामीबिया से आ रहे चीते

17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन पीएम मोदी करीब 11 बजे श्योपुर पहुंचेंगे, इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह देश के लिए एक बड़ी सौगात होगी क्योंकि, भारत से विलुप्त हो चुके, चीते 70 साल बाद फिर से देश की कुनों सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.

भारत आ रहे चीतों को लेकर कूनो और नामीबिया में खास तैयारियां हुई हैं. साथ ही एक और बात जो लोगों को लुभा रही है वो यह कि इन्हें भारत लेकर आ रहे विमान की खास सजावज की गई है. प्लेन के बाहर साइबेरियाई बाघ के मूंह को दिखाया गया है. ये किसी का भा दिल जीत लेगा. यह विमान नामीबिया से ग्वालियर एयरपोर्ट पर चीतों को लैंड कराएगा और फिर हेलीकॉप्टर से इनकी शिफ्टिंग कूनो पालपुर नैशनल पार्क एरिया में बने स्पेशल हेलीपैड्स पर होगी.

नई दिल्ली : नामीबिया (Namibia) से भारत लाए जा रहे चीतों को पहले जहां जयपुर लाया जाना था, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका विशेष बोइंग 747 विमान (Cargo Flight Of Cheetahs) ग्वालियर में लैंड होगा. लेकिन विमान के लैंड होने से पहले ही भारत लाए जा रहे चीतों की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में नामीबिया के जंगलों में बैठे दो चीतों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही इन चीतों का एक वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि नामीबिया से लाए जा रहे, इस चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर सेंचुरी पार्क में छोड़ा जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे और इन चीजों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को एक विशेष चार्टर कार्गो प्लेन से ग्वालियर लाया जा रहा है. यह चीचे 17 घंटों का सफर तय करके पहले ग्वालियर पहुंचेंगे, जिसके बाद इन्हें सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा.

नामीबिया से आ रहे चीते

17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन पीएम मोदी करीब 11 बजे श्योपुर पहुंचेंगे, इसके बाद पीएम मोदी कुनों में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह देश के लिए एक बड़ी सौगात होगी क्योंकि, भारत से विलुप्त हो चुके, चीते 70 साल बाद फिर से देश की कुनों सेंचुरी में दौड़ते हुए नजर आएंगे.

भारत आ रहे चीतों को लेकर कूनो और नामीबिया में खास तैयारियां हुई हैं. साथ ही एक और बात जो लोगों को लुभा रही है वो यह कि इन्हें भारत लेकर आ रहे विमान की खास सजावज की गई है. प्लेन के बाहर साइबेरियाई बाघ के मूंह को दिखाया गया है. ये किसी का भा दिल जीत लेगा. यह विमान नामीबिया से ग्वालियर एयरपोर्ट पर चीतों को लैंड कराएगा और फिर हेलीकॉप्टर से इनकी शिफ्टिंग कूनो पालपुर नैशनल पार्क एरिया में बने स्पेशल हेलीपैड्स पर होगी.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.