अहमदाबाद : गुजरात के राजकोट में बीती रात से शुरू हुई बारिश अब तक शरू है. राजकोट में कल से अब तक 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. शहर में 10 इंच बारिश गिरने से कई इलाको में पानी भर गया है.
इस बीच राजकोट के लोधिका इलाके में हाइवे पर जा रही एक कार पानी में डूब गयी. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे. इनमें से एक शख्स ने कार से उतरकर अपनी जान बचाई. बाकी दो लोगों के कार में होने का शक है. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी.
बारिश के मद्देनजर राजकोट के नगर आयुक्त अमित अरोरा ने नागरिकों से बिना काम के घरों से न निकलने की अपील की है. राजकोट में भारी बारिश के चलते नगर निगम के अधिकारी भी कन्ट्रोल रूम से कड़ी नजर रखे हुए हैं.
राजकोट में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें - उत्तराखंड : बूढ़ा मद्महेश्वर धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, नजारे देखते रह जाएंगे
बता दें कि राजकोट शहर और जिले में भारी बारिश के कारण डेम और चेक डेम ओवरफ्लो हो गए हैं.