ETV Bharat / bharat

Farmer Runs Tractor Over Standing Crop : एक रुपये किलो बंद गोभी, किसान ने 5 एकड़ खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

महाराष्ट्र के नासिक जिले में बंदगोभी (Cabbage) के सही दाम न मिलने पर एक किसान ने पांच एकड़ फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया. उसका कहना है कि करीब ढाई लाख रुपये फसल पर खर्च किए थे.

Farmer Runs Tractor Over Standing Crop
5 एकड़ खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:35 PM IST

देखिए वीडियो

नासिक : महाराष्ट्र के किसान संकट में हैं क्योंकि उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. नासिक के किसान अंबादास खैरे ने सही दाम नहीं मिलने पर पांच एकड़ बंद गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. ऐसा उन्होंने सही दाम न मिलने पर विरोधस्वरूप किया.

नासिक के इगतपुरी तालुका में पड़ली देशमुख के एक किसान अंबादास खैरे गोभी की कटाई का खर्च वहन नहीं कर सके क्योंकि उनको कीमत केवल 1 रुपये किलो मिल रही थी. इससे परेशान होकर बुधवार को उन्होंने पांच एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.

नासिक के इगतपुरी तालुक के पड़ली देशमुख के किसान अंबादास खैरे ने बताया कि गोभी की खेती के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपए खर्च किए. पांच एकड़ गोभी की खेती पर उन्होंने 2 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए, लेकिन चूंकि गोभी की फसल का भाव मात्र 1 रुपये किलो है, इसलिए उन्होंने बुधवार को सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए अपनी 5 एकड़ की गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया है.

नासिक जिले के किसान प्याज के सही दाम नहीं मिलने को लेकर पहले से ही संकट से जूझ रहे हैं. प्याज किसानों को कृषि उपज की अत्यधिक कीमत की मार झेलनी पड़ रही है. हरी सब्जियों के साथ ही प्याज के भाव में भी भारी गिरावट आई है. प्याज 2 से 3 रुपए और औसतन 5 से 6 रुपए भाव मिल रहा है. इससे किसान मायूस हैं क्योंकि वे परिवहन लागत तो दूर खेती के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं. किसान न्यूनतम गारंटी मूल्य की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Onion Farmers Upset: डिमांड से ज्यादा प्याज का उत्पादन, अब नहीं निकल पा रही लागत, किसान परेशान

देखिए वीडियो

नासिक : महाराष्ट्र के किसान संकट में हैं क्योंकि उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. नासिक के किसान अंबादास खैरे ने सही दाम नहीं मिलने पर पांच एकड़ बंद गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. ऐसा उन्होंने सही दाम न मिलने पर विरोधस्वरूप किया.

नासिक के इगतपुरी तालुका में पड़ली देशमुख के एक किसान अंबादास खैरे गोभी की कटाई का खर्च वहन नहीं कर सके क्योंकि उनको कीमत केवल 1 रुपये किलो मिल रही थी. इससे परेशान होकर बुधवार को उन्होंने पांच एकड़ फसल पर ट्रैक्टर चला दिया.

नासिक के इगतपुरी तालुक के पड़ली देशमुख के किसान अंबादास खैरे ने बताया कि गोभी की खेती के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपए खर्च किए. पांच एकड़ गोभी की खेती पर उन्होंने 2 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए, लेकिन चूंकि गोभी की फसल का भाव मात्र 1 रुपये किलो है, इसलिए उन्होंने बुधवार को सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए अपनी 5 एकड़ की गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया है.

नासिक जिले के किसान प्याज के सही दाम नहीं मिलने को लेकर पहले से ही संकट से जूझ रहे हैं. प्याज किसानों को कृषि उपज की अत्यधिक कीमत की मार झेलनी पड़ रही है. हरी सब्जियों के साथ ही प्याज के भाव में भी भारी गिरावट आई है. प्याज 2 से 3 रुपए और औसतन 5 से 6 रुपए भाव मिल रहा है. इससे किसान मायूस हैं क्योंकि वे परिवहन लागत तो दूर खेती के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं. किसान न्यूनतम गारंटी मूल्य की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Onion Farmers Upset: डिमांड से ज्यादा प्याज का उत्पादन, अब नहीं निकल पा रही लागत, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.