ETV Bharat / bharat

Bulli Bai एप मामले का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार - bulli bai kingpin arrested from assam

11
फोटो
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 2:58 PM IST

13:33 January 06

नई दिल्ली/गुवाहाटी : 'बुली बाई' एप (Bulli Bai App Case) की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गिटहब (Github) पर बुल्ली बाई के मुख्य साजिशकर्ता और निर्माता और बुली बाई के मुख्य ट्विटर खाता धारक को IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट),स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस (arrested from assam by delhi police) ने असम से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नीरज बिश्नोई (main conspirator Neeraj Bishnoi bulli bai app) है.

असम से गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई असम के दिगंबर जोरहाट का रहने वाला है. जिसकी उम्र 21 साल है. नीरज बिश्नोई वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में बी.टेक (B.TECH second year) का छात्र है.

बता दें कि, इससे पहले इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था. इसमें श्वेता सिंह, विशाल कुमार और मयंक रावल शामिल है. श्वेता सिंह को उत्तराखंड से गिरफ्तारy किया गया था.

मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि 'बुली बाई' एप के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर उन्हें बदनाम किया जा रहा था.

पुलिस ने यह भी दावा किया कि ऐसा लगता है कि आरोपियों ने अपने ट्विटर हैंडल में सिख समुदाय से संबंधित नामों का इस्तेमाल किया था, जिससे कि लोगों को गुमराह किया जा सके और आरोपियों की पहचान न हो पाए.

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शहर पुलिस की साइबर इकाई द्वारा उत्तराखंड से गिरफ्तार की गई 18 वर्षीय महिला श्वेता सिंह मुख्य आरोपी है, जिसने एप का ट्विटर हैंडल बनाया था.

उन्होंने दावा किया कि सिंह ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह इंजीनियरिंग करने की योजना बना रही थी.

इससे पहले दिन में, मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है.

मामले में बुधवार तड़के उत्तराखंड से मयंक रावल (21) को गिरफ्तार किया गया. श्वेता सिंह को मंगलवार को उत्तराखंड के ही रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को सोमवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

नगराले ने कहा कि मुंबई पुलिस ने दो जनवरी को एप के बारे में शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने ऐप और संबंधित ट्विटर हैंडल का तकनीकी विश्लेषण शुरू किया.

12:50 January 06

Bulli Bai एप मामला-

  • Neeraj Bishnoi, arrested from Assam by Delhi Police Special Cell's IFSO team, is the main conspirator & creator of 'Bulli Bai' on GitHub & the main Twitter account holder of the app. He is being brought to Delhi: DCP (IFSO) KPS Malhotra pic.twitter.com/8ooktfVmbl

    — ANI (@ANI) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मुंबई पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाले 'बुली बाई' एप के प्रचार में शामिल लोगों ने गुमराह करने के लिए ट्विटर हैंडल पर सिख समुदाय से जुड़े नामों का इस्तेमाल किया.पुलिस ने कहा कि इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता था और तीन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी से यह टल गया.

पढ़ें : Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

विज्ञप्ति में कहा गया, "सिख समुदाय से संबंधित नामों का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया गया कि ये ट्विटर हैंडल उस समुदाय के लोगों द्वारा बनाए गए हैं।"
इसमें कहा गया है कि जिन महिलाओं को निशाना बनाया गया, वे मुस्लिम थीं, इसलिए ऐसी संभावना थी कि इससे "दो समुदायों के बीच दुश्मनी" पैदा हो सकती थी और "सार्वजनिक शांति भंग" हो सकती थी.

13:33 January 06

नई दिल्ली/गुवाहाटी : 'बुली बाई' एप (Bulli Bai App Case) की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गिटहब (Github) पर बुल्ली बाई के मुख्य साजिशकर्ता और निर्माता और बुली बाई के मुख्य ट्विटर खाता धारक को IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट),स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस (arrested from assam by delhi police) ने असम से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नीरज बिश्नोई (main conspirator Neeraj Bishnoi bulli bai app) है.

असम से गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई असम के दिगंबर जोरहाट का रहने वाला है. जिसकी उम्र 21 साल है. नीरज बिश्नोई वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में बी.टेक (B.TECH second year) का छात्र है.

बता दें कि, इससे पहले इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था. इसमें श्वेता सिंह, विशाल कुमार और मयंक रावल शामिल है. श्वेता सिंह को उत्तराखंड से गिरफ्तारy किया गया था.

मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि 'बुली बाई' एप के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर उन्हें बदनाम किया जा रहा था.

पुलिस ने यह भी दावा किया कि ऐसा लगता है कि आरोपियों ने अपने ट्विटर हैंडल में सिख समुदाय से संबंधित नामों का इस्तेमाल किया था, जिससे कि लोगों को गुमराह किया जा सके और आरोपियों की पहचान न हो पाए.

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शहर पुलिस की साइबर इकाई द्वारा उत्तराखंड से गिरफ्तार की गई 18 वर्षीय महिला श्वेता सिंह मुख्य आरोपी है, जिसने एप का ट्विटर हैंडल बनाया था.

उन्होंने दावा किया कि सिंह ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह इंजीनियरिंग करने की योजना बना रही थी.

इससे पहले दिन में, मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है.

मामले में बुधवार तड़के उत्तराखंड से मयंक रावल (21) को गिरफ्तार किया गया. श्वेता सिंह को मंगलवार को उत्तराखंड के ही रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को सोमवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

नगराले ने कहा कि मुंबई पुलिस ने दो जनवरी को एप के बारे में शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने ऐप और संबंधित ट्विटर हैंडल का तकनीकी विश्लेषण शुरू किया.

12:50 January 06

Bulli Bai एप मामला-

  • Neeraj Bishnoi, arrested from Assam by Delhi Police Special Cell's IFSO team, is the main conspirator & creator of 'Bulli Bai' on GitHub & the main Twitter account holder of the app. He is being brought to Delhi: DCP (IFSO) KPS Malhotra pic.twitter.com/8ooktfVmbl

    — ANI (@ANI) January 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


मुंबई पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाले 'बुली बाई' एप के प्रचार में शामिल लोगों ने गुमराह करने के लिए ट्विटर हैंडल पर सिख समुदाय से जुड़े नामों का इस्तेमाल किया.पुलिस ने कहा कि इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता था और तीन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी से यह टल गया.

पढ़ें : Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

विज्ञप्ति में कहा गया, "सिख समुदाय से संबंधित नामों का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया गया कि ये ट्विटर हैंडल उस समुदाय के लोगों द्वारा बनाए गए हैं।"
इसमें कहा गया है कि जिन महिलाओं को निशाना बनाया गया, वे मुस्लिम थीं, इसलिए ऐसी संभावना थी कि इससे "दो समुदायों के बीच दुश्मनी" पैदा हो सकती थी और "सार्वजनिक शांति भंग" हो सकती थी.

Last Updated : Jan 6, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.