कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोसी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प (BJP TMC Supporters Clash) हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां भी भांजीं. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि टीएमसी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. उनकी गाड़ी तोड़ दी. सांसद अर्जुन सिंह (bJP mp arjun singh) नेताजी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.
पुलिस का कहना है कि उत्तर 24 परगना में हुई इस घटना में भाजपा सांसद को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने गए थे. तभी टीएमसी के 'गुंडों' ने उन पर हमला कर दिया. उन पर फायरिंग की. ईंट-पत्थर से हमला किया. सिंह के अनुसार टीएमसी के समर्थकों ने उन पर भी हमला कर दिया. सांसद ने कहा कि सबकुछ पुलिस के सामने हो रहा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी तोड़ दी गई है. अर्जुन सिंह बैरकपुर से सांसद हैं.
पुलिस ने बताया कि सांसद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे जब यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में सियासी घमासान के के बीच हुई झड़पों में पुलिस के एक वाहन समेत दो कार क्षतिग्रस्त हुईं. पुलिस सह-आयुक्त ध्रुव ज्योति डे ने कहा कि भाजपा सांसद को निकालकर उनके आवास पर सुरक्षित पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस का एक बड़ा दस्ता मौके पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को, पास के पनीहाटी इलाके में बीटी रोड पर टीएमसी पार्टी कार्यालय में बम फेंके गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
-
#WATCH | Scuffle broke out between TMC and BJP supporters during an event on the 125th birth anniversary of Netaji #SubhasChandraBose, in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/kRr6dIJWtl
— ANI (@ANI) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Scuffle broke out between TMC and BJP supporters during an event on the 125th birth anniversary of Netaji #SubhasChandraBose, in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/kRr6dIJWtl
— ANI (@ANI) January 23, 2022#WATCH | Scuffle broke out between TMC and BJP supporters during an event on the 125th birth anniversary of Netaji #SubhasChandraBose, in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/kRr6dIJWtl
— ANI (@ANI) January 23, 2022
ये भी पढ़ें : सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि