सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की खाटूश्यामजी में सोमवार अलसुबह भगदड़ के बीच तीन महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भगदड़ सुबह करीब 4:00 बजे हुई, जब मंदिर के पट बंद किए गए थे. इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया.
वहीं, तीन अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतक महिलाओं में से एक हिसार की थी, जबकि दो अन्य की शिनाख्त (Big Accident in Khatushyamji of Sikar) नहीं हो सकी. इस मामले में घायल 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एक का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज जारी है.
पढ़ें : Sawan 4th Somwar 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहा खास संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में पुत्रदा एकादशी का मासिक मेला भरा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात से ही दर्शन के लिए जुटना शुरू हो गए थे. इसी दौरान (three women died in stampede) सुबह आरती के लिए जब पट बंद किए गए, तभी दर्शनार्थियों के बीच भगदड़ मच गई और भीड़ की चपेट में आने से 3 महिलाओं ने दम तोड़ दिया. इस घटना में दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
पढ़ें : करौली में छात्रसंघ कार्यालय उद्धाटन के दौरान मची भगदड़, Video
दरअसल, सावन की एकादशी के अवसर पर आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने खाटूश्यामजी पहुंचे हुए हैं. देर रात से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का खाटूश्यामजी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. आज सुबह 4:00 बजे के करीब मंदिर में भीड़ का दबाव एकदम से बढ़ गया, जिसके चलते भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने के साथ ही मंदिर परिसर के आसपास सनसनी फैल गई. भगदड़ की चपेट में आई महिलाओं को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से खाटूश्यामजी सीएससी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 3 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, भगदड़ की चपेट में आए कुछ अन्य श्रद्धालुओं का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हैं.
कब क्या हुआ ? : सीकर में खाटूश्यामजी के मंदिर में आज ग्यारस को लगने वाले मासिक मेले में भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से दो दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं और बच्चे भक्तों के पैरों तले रौंदे जाते रहे. जब तक भीड़ काबू आई, तब तक तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की.
मृतकों और घायलों के परिजनों का कहना था कि हम रोते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कोई भी रुकने को तैयार नहीं था. लोग रौंदते हुए आगे बढ़ रहे थे और हमारे परिजन नीचे दबे हुए चीखते जा रहे थे. इस घटना में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं. तीनों महिलाएं हैं, करीब एक दर्जन लोग घायल हैं. जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. इन्हें सीकर और जयपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
रविवार रात 11 बजे बंद कर दिए थे पट, आज तड़के खुले थे चार बजे : दरअसल, नियमानुसार खाटूश्यामजी में रविवार देर रात 11 बजे पट बंद कर दिए गए थे. उसके बाद आज सोमवार सुबह चार बजे पट खोले जाने थे. आज उजले पक्ष की एकादशी पर खाटू में मेला लगता है. हर महीने लगने वाले इस मेले में हजारों की संख्या में भक्त पूरे देश से आते हैं. आज सवेरे भी हजारों लोग मंदिर में थे. जैसे ही मंदिर के कपाट खुले भगदड़ मच गई. लोग नीचे दब गए. लोागों की जानें चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग रेलिंग फांदकर जाने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही मंदिर खुला सबसे पहले दर्शन करने की होड़ मच गई.
सीएम गहलोत-ओम बिड़ला समेत कई नेताओं ने जताया दुख : सीएम गहलोत इक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सीकर में खाटूश्यामजी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. वहीं, भाजपा सांसद दीया कुमारी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई नेताओं ने इस घटना पर दुख प्रकिया है.
सीएम गहलोत ने दिए जांच के आदेश : खाटूश्यामजी हादसे को लेकर सीएम गहलोत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी. इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं.