ETV Bharat / bharat

चक्रवात फानी: 223 ट्रेनें रद्द, अगले 24 घंटे तक भुवनेश्वर से नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट

author img

By

Published : May 3, 2019, 9:07 AM IST

Updated : May 3, 2019, 10:09 AM IST

चक्रवाती तूफान का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसका खासा असर रेलवे से लेकर हवाई उड़ानों में भी देखने को मिलेगा. चलिये देखते हैं कौन-कौन सी उड़ानें और ट्रेनें से प्रभावित हुई हैं......

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी में पहुंच चुका है. इसके आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने की भी पूरी संभावना है. इसके चलते NDRF की 81 टीमों की तैनाती की गई है, जिसमें चार हजार से अधिक विशिष्ट कर्मी शामिल हैं. वहीं, ट्रेनों और उड़ानों में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

रेलवे ने कहा कि चक्रवात 'फानी' के मद्देनजर कोलकाता-चेन्नई रूट पर ओडिशा तटरेखा की करीब 223 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेनें सेवा में लगाई गई हैं. रद्द की गईं ट्रेनों में 140 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 83 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

पढ़ें: चक्रवाती तूफान फानी: 20 साल बाद ओडिशा में ऐसा तूफान, 200 किमी रफ्तार

एक रेलवे प्रवक्ता ने कहा, 'चक्रवात फानी के कारण कोलकाता-चेन्नई रूट के भद्रक-विजयनगरम खंड (ओडिशा तटरेखा पर) चार मई की दोपहर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.'

etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, 10 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इनमें 3 मई को 7 ट्रेनें, 4 मई को एक ट्रेन, 6 मई को एक ट्रेन और 7 मई को एक ट्रेन शामिल है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (एआईआर न्यूज)
फानी के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. साथ ही ओडिशा के लिए भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +916742534177 जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा के अलग-अलग जिलों के कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए गए हैं.
etvbharat
ट्वीट सौ. (एआईआर न्यूज)

फानी के चलते अगले 24 घंटे तक ओडि‍शा के भुवनेश्‍वर से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी.

etvbharat
डीजीसीए नोटिस.

वहीं, NDRF प्रमुख एस एन प्रधान ने बताया कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लगभग 50 टीम पहले से ही तैनात हैं जबकि अन्य 31 टीमों को तैयार रखा गया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) ने बताया कि ओडिशा में पुरी के आस-पास अत्याधुनिक साजो सामान से लैस 28 टीमों को तैनात किया गया है. इसी तरह आंध्र प्रदेश में 12 टीमों और पश्चिम बंगाल में छह टीमों को तैनात किया गया है. बाकी टीमों, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 50 कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें इन राज्यों में तैयार रखा गया है. साथ ही तमिलनाडु और केरल में भी NDRF टीमों को अलर्ट किया गया है.

NDRF के एक प्रवक्ता ने कहा, 'चक्रवात फानी के तीन मई को पुरी के दक्षिणी भाग चांदबाली और गोपालपुर के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना है. चक्रवाती तूफान और अन्य हालातों से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में NDRF की टीमें स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा कर रही हैं. राज्य प्रशासन ने कई राहत शिविर भी स्थापित किये हैं.'

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी में पहुंच चुका है. इसके आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करने की भी पूरी संभावना है. इसके चलते NDRF की 81 टीमों की तैनाती की गई है, जिसमें चार हजार से अधिक विशिष्ट कर्मी शामिल हैं. वहीं, ट्रेनों और उड़ानों में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

रेलवे ने कहा कि चक्रवात 'फानी' के मद्देनजर कोलकाता-चेन्नई रूट पर ओडिशा तटरेखा की करीब 223 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेनें सेवा में लगाई गई हैं. रद्द की गईं ट्रेनों में 140 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 83 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

पढ़ें: चक्रवाती तूफान फानी: 20 साल बाद ओडिशा में ऐसा तूफान, 200 किमी रफ्तार

एक रेलवे प्रवक्ता ने कहा, 'चक्रवात फानी के कारण कोलकाता-चेन्नई रूट के भद्रक-विजयनगरम खंड (ओडिशा तटरेखा पर) चार मई की दोपहर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.'

etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार, 10 और ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इनमें 3 मई को 7 ट्रेनें, 4 मई को एक ट्रेन, 6 मई को एक ट्रेन और 7 मई को एक ट्रेन शामिल है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (एआईआर न्यूज)
फानी के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. साथ ही ओडिशा के लिए भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +916742534177 जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा के अलग-अलग जिलों के कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए गए हैं.
etvbharat
ट्वीट सौ. (एआईआर न्यूज)

फानी के चलते अगले 24 घंटे तक ओडि‍शा के भुवनेश्‍वर से कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी.

etvbharat
डीजीसीए नोटिस.

वहीं, NDRF प्रमुख एस एन प्रधान ने बताया कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लगभग 50 टीम पहले से ही तैनात हैं जबकि अन्य 31 टीमों को तैयार रखा गया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) ने बताया कि ओडिशा में पुरी के आस-पास अत्याधुनिक साजो सामान से लैस 28 टीमों को तैनात किया गया है. इसी तरह आंध्र प्रदेश में 12 टीमों और पश्चिम बंगाल में छह टीमों को तैनात किया गया है. बाकी टीमों, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 50 कर्मचारी शामिल हैं, उन्हें इन राज्यों में तैयार रखा गया है. साथ ही तमिलनाडु और केरल में भी NDRF टीमों को अलर्ट किया गया है.

NDRF के एक प्रवक्ता ने कहा, 'चक्रवात फानी के तीन मई को पुरी के दक्षिणी भाग चांदबाली और गोपालपुर के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना है. चक्रवाती तूफान और अन्य हालातों से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में NDRF की टीमें स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा कर रही हैं. राज्य प्रशासन ने कई राहत शिविर भी स्थापित किये हैं.'

Intro:Body:

a


Conclusion:
Last Updated : May 3, 2019, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.