हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से श्रीकाकुलम के सांसद राममोहन नायडू किंजारापु को संसद रत्न पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. राममोहन नायडू आंध्र प्रदेश के सबसे कम उम्र के तेलुगु सांसद हैं, जिन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया है.
मोहन को समग्र गुणात्मक प्रदर्शन और व्यक्तिगत प्रयासों के लिए जूरी समिति द्वारा विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. राममोहन नायडू ने कहा कि शशि थरूर और सुप्रिया सुले जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस पुरस्कार को प्राप्त कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने यह पुरस्कार श्रीकाकुलम के लोगों को समर्पित किया है. उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा और मुझे फिर से चुना. इस पुरस्कार से मेरे ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है. मैं लोकसभा में श्रीकाकुलम और आंध्र प्रदेश में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाता रहूंगा.
पढ़ें- कोरोना से जंग : केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा संयुक्त राष्ट्र में सम्मानित
गौर हो कि भारत में लोकसभा के आठ सांसदों और राज्यसभा के दो सांसदों को वर्ष 2019-20 में उनके प्रदर्शन के लिए इन पुरस्कारों के दिया गया है.