नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई नहीं टिक पाया और मोदी की सुनामी में सब कुछ बह गया लेकिन हम जिंदा बच गए.
वोटरों का धन्यवाद करने फर्रूखाबाद आए खुर्शीद ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. खुर्शीद ने कहा, 'आज तो हम यही जानते हैं कि चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. हम लोग कम से कम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं.'
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद खुर्शीद का यह बयान काफी मायने रखता है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी का इस्तीफा नामंजूर किए जाने के बाद भी उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं.
पढ़ें-बंगाल हिंसा : कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ममता से पूछा- कब खत्म होगी हिंसा
बता दें कि फर्रूखाबाद से 2009 में बतौर सांसद चुने गए खुर्शीद को 2014 और 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के चुनाव में कांग्रेस खुर्शीद को महज 55,258 वोट मिले थे.