ETV Bharat / bharat

ओवैसी ने फिर कहा, 'कागज नहीं दिखाऊंगा, गोली मारना है तो मारिए' - owaisi on caa

हैदराबाद के सांसद औवेसी ने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं वतन में रहूंगा और कागज नहीं दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि गोली मारना है, तो मारिए, लेकिन मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. पढ़ें विस्तार से.

etv bharat
ओवैसी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:11 PM IST

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि जो मोदी और शाह के खिलाफ आवाजा उठाएगा, वह मर्द-ए-मुजाहिद (मर्द का बच्चा) कहलाएगा.

उन्होंने आगे कहा 'मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा और यदि कागज दिखाने की बात हुई तो सीना दिखाएंगे कि.. मार गोली. मार दिल पर गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.

उन्होंने कहा कि आवाम को बताए की सीएए कानून जो मोदी ने बनाया है यह हमारे संविधान के खिलाफ है. हमारे देश की संसद में पहली बार ऐसा हुआ है जब मजहब के नाम पर कानून बनाया गया है.

जनसभा को संबोधित करते ओवेसी.

ओवैसी ने लोगों ने से कहा कि इस काले कानून के खिलाफ हमें कम से कम तीन महीने तक और लड़ाई जारी रखनी होगी. यदि हम इस लड़ाई में नाकाम हो गए तो भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यही चाहता है.

औवेसी ने कहा कि सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनपीआर) के खिलाफ होने वाले लोग गांधी, आंबेडकर और नेता सुभाष चंद्र को मानने के वाला होगा. जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ आवाजा उठाएगा वह मर्द-ए-मुजाहिस कहलाएगा.

पढ़ें : गांधी जी ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कभी नहीं स्वीकारा : प्रणब

उन्होंने कहा कि एनपीआर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर दोनों में कोई फर्क नहीं यह सिक्के दो पहलू है.

बता दें कि औवेसी कुर्नूल में चल रहे सीएए विरोध को मुस्लिम समुदाय को संबोधित कर रहे थे.

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि जो मोदी और शाह के खिलाफ आवाजा उठाएगा, वह मर्द-ए-मुजाहिद (मर्द का बच्चा) कहलाएगा.

उन्होंने आगे कहा 'मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा और यदि कागज दिखाने की बात हुई तो सीना दिखाएंगे कि.. मार गोली. मार दिल पर गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.

उन्होंने कहा कि आवाम को बताए की सीएए कानून जो मोदी ने बनाया है यह हमारे संविधान के खिलाफ है. हमारे देश की संसद में पहली बार ऐसा हुआ है जब मजहब के नाम पर कानून बनाया गया है.

जनसभा को संबोधित करते ओवेसी.

ओवैसी ने लोगों ने से कहा कि इस काले कानून के खिलाफ हमें कम से कम तीन महीने तक और लड़ाई जारी रखनी होगी. यदि हम इस लड़ाई में नाकाम हो गए तो भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यही चाहता है.

औवेसी ने कहा कि सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनपीआर) के खिलाफ होने वाले लोग गांधी, आंबेडकर और नेता सुभाष चंद्र को मानने के वाला होगा. जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ आवाजा उठाएगा वह मर्द-ए-मुजाहिस कहलाएगा.

पढ़ें : गांधी जी ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कभी नहीं स्वीकारा : प्रणब

उन्होंने कहा कि एनपीआर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर दोनों में कोई फर्क नहीं यह सिक्के दो पहलू है.

बता दें कि औवेसी कुर्नूल में चल रहे सीएए विरोध को मुस्लिम समुदाय को संबोधित कर रहे थे.

Intro:Body:

A Owaisi: Jo Modi-Shah ke khilaaf awaaz uthayega woh sahi maayne mein mard-e-mujahid keh layega...Main watan mein rahunga,kaagaz nahi dikhaunga. Kagaz agar dikhane ki baat hogi toh seena dikhayenge ki maar goli. Maar dil pe goli maar kyunki dil mein Bharat ki mohabbat hai.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.