ETV Bharat / bharat

कठुआ में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- अब्दुल्ला-मुफ्ती को भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे - नेशनल कॉन्फ्रेंस

पीएम नरेंद्र मोदी ने कठुआ में एक रैली के दौरान अबदुल्ला और मुफ्ती पर को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दोनों पर राज्य की तीन पीढ़ियां बर्बाद करने का भी आरोप लगाया.

पीएम मोदी, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 9:24 PM IST

कठुआ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दी और अब वह उन्हें भारत का 'बंटवारा' नहीं करने देंगे.

प्रधानमंत्री का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग और महबूबा मुफ्ती की उस टिप्पणी की तरफ था कि अनुच्छेद 370 खत्म करने से जम्मू कश्मीर भारत से मुक्त हो सकता है.

मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को 'कुछ मुट्ठी भर' लोग बंधक या बंधुआ मजदूर बना कर नहीं रख सकते.

मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों ने राज्य की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दी. तीन पीढ़ियों की राह में उन्होंने रोड़े अटकाए रखे. राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किए जाने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का उज्ज्वल भविष्य केवल उनको बाहर का रास्ता दिखाए जाने से ही सुनिश्चित होगा. वे अपने पूरे वंश को मैदान में उतार सकते हैं, मोदी को जितनी चाहे उतनी गालियां दे सकते हैं लेकिन वे देश को नहीं बांट पाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएममो) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने प्रथम चरण में भारी संख्या में मतदान करके आतंकवाद के सरगनाओं, अवसरवादियों को 'फटकारा' और 'महामिलावट' गठबंधन को 'हतोत्साहित' किया.

मोदी ने कहा, 'आपने चुनाव के पहले चरण में, भारत में लोकतंत्र की ताकत को साबित किया.'

मोदी ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके पैतृक स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है.

उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी को 'महामिलावट गठबंधन' बताते हुए कहा कि वे (पीडीपी व नेकां) दिन-रात जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की धमकी दे रहे हैं. 'वे रक्तपात...अलग प्रधानमंत्री की धमकी दे रहे हैं.'
कठुआ में बोलते पीएम मोदी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस कीटाणुओं से संक्रमित रही है. पुरानी पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में किये गए इस वादे ने सुरक्षाबलों को हतोत्साहित किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो अफ्सपा हटा देंगे.'

मोदी ने रैली में कहा, 'क्या कोई देशभक्त ऐसी बात कर सकता है? क्या हमारे सुरक्षा बलों को सुरक्षित नहीं रखा जाना चाहिए.'

मोदी ने कहा, 'वे दिन बीत गए जब धमकियों से भारत सरकार भयभीत हो जाती थी. यह नया भारत है जो आतंकवादियों को मारने के लिए (पाकिस्तान में) घुसेगा और उनके समर्थकों को भी बेनकाब करेगा. आप केवल एक सांसद नहीं चुन रहे बल्कि यह इस देश की नयी रणनीति और नयी नीति पर आपका वोट है.'

उन्होंने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान भी हमें परमाणु (शक्ति) से धमकी देता था. उन्होंने लोगों से सवाल किया, 'क्या उस परमाणु धमकी की हवा निकल गई?' लोगों ने हां में जवाब दिया.

मोदी ने कहा कि वे (नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी) 'हमें दो प्रधानमंत्रियों (जम्मू कश्मीर और भारत में एक-एक) की धमकी दे रहे हैं. मैं उन्हें यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उन्हें जम्मू कश्मीर लिखित रूप से विरासत में नहीं मिला है. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.'

मोदी ने दिवंगत डा. बी आर आंबेडकर के पंजाब में भाषण का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि '(राजनीतिक) वंशवाद' लोकतंत्र का शत्रु है और वंशवादी राजनीति के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, लेह और लद्दाख में प्रत्येक बच्चा भारतीय है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस राज्य के नागरिकों को कुछ मुट्ठी भर लोग बंधक या बंधुआ मजदूर बना कर नहीं रख सकते. इस धरती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था और तब 'दो संविधान, दो प्रधानमंत्री और दो झंडे' की विचारधारा को खारिज कर दिया था और उनके आदर्श भाजपा के लिए 'पवित्र दस्तावेज' हैं. कोई भी इसे मिटा नहीं सकता है.'

मोदी ने कहा कि यह चौकीदार इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस पर दृढ़ रहेगा.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस द्वारा समर्थित जम्मू-कश्मीर के वंशवादी परिवारों के सामने मोदी एक दीवार की तरह खड़ा रहेगा. वे पिछली तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर काबिज हैं. लेकिन न तो मोदी डरता है और न ही उसे किसी के द्वारा धमकाया जा सकता है.'

बालाकोट हवाई हमले पर कुछ नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय सशस्त्र बल की वीरता पर कभी विश्वास नहीं किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में इस बार 2014 से ज्यादा मजबूत लहर है.

मोदी ने कहा ओपिनियन पोल तथा सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले तीन गुना अधिक सीटें मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि बारामूला और जम्मू में बड़ी संख्या में मतदान कर लोगों ने आतंकवाद के सरगनाओं और अवसरवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

कठुआ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दी और अब वह उन्हें भारत का 'बंटवारा' नहीं करने देंगे.

प्रधानमंत्री का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग और महबूबा मुफ्ती की उस टिप्पणी की तरफ था कि अनुच्छेद 370 खत्म करने से जम्मू कश्मीर भारत से मुक्त हो सकता है.

मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को 'कुछ मुट्ठी भर' लोग बंधक या बंधुआ मजदूर बना कर नहीं रख सकते.

मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों ने राज्य की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दी. तीन पीढ़ियों की राह में उन्होंने रोड़े अटकाए रखे. राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किए जाने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का उज्ज्वल भविष्य केवल उनको बाहर का रास्ता दिखाए जाने से ही सुनिश्चित होगा. वे अपने पूरे वंश को मैदान में उतार सकते हैं, मोदी को जितनी चाहे उतनी गालियां दे सकते हैं लेकिन वे देश को नहीं बांट पाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएममो) में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने प्रथम चरण में भारी संख्या में मतदान करके आतंकवाद के सरगनाओं, अवसरवादियों को 'फटकारा' और 'महामिलावट' गठबंधन को 'हतोत्साहित' किया.

मोदी ने कहा, 'आपने चुनाव के पहले चरण में, भारत में लोकतंत्र की ताकत को साबित किया.'

मोदी ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके पैतृक स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है.

उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी को 'महामिलावट गठबंधन' बताते हुए कहा कि वे (पीडीपी व नेकां) दिन-रात जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करने की धमकी दे रहे हैं. 'वे रक्तपात...अलग प्रधानमंत्री की धमकी दे रहे हैं.'
कठुआ में बोलते पीएम मोदी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस कीटाणुओं से संक्रमित रही है. पुरानी पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में किये गए इस वादे ने सुरक्षाबलों को हतोत्साहित किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो अफ्सपा हटा देंगे.'

मोदी ने रैली में कहा, 'क्या कोई देशभक्त ऐसी बात कर सकता है? क्या हमारे सुरक्षा बलों को सुरक्षित नहीं रखा जाना चाहिए.'

मोदी ने कहा, 'वे दिन बीत गए जब धमकियों से भारत सरकार भयभीत हो जाती थी. यह नया भारत है जो आतंकवादियों को मारने के लिए (पाकिस्तान में) घुसेगा और उनके समर्थकों को भी बेनकाब करेगा. आप केवल एक सांसद नहीं चुन रहे बल्कि यह इस देश की नयी रणनीति और नयी नीति पर आपका वोट है.'

उन्होंने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान भी हमें परमाणु (शक्ति) से धमकी देता था. उन्होंने लोगों से सवाल किया, 'क्या उस परमाणु धमकी की हवा निकल गई?' लोगों ने हां में जवाब दिया.

मोदी ने कहा कि वे (नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी) 'हमें दो प्रधानमंत्रियों (जम्मू कश्मीर और भारत में एक-एक) की धमकी दे रहे हैं. मैं उन्हें यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उन्हें जम्मू कश्मीर लिखित रूप से विरासत में नहीं मिला है. जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.'

मोदी ने दिवंगत डा. बी आर आंबेडकर के पंजाब में भाषण का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि '(राजनीतिक) वंशवाद' लोकतंत्र का शत्रु है और वंशवादी राजनीति के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, लेह और लद्दाख में प्रत्येक बच्चा भारतीय है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस राज्य के नागरिकों को कुछ मुट्ठी भर लोग बंधक या बंधुआ मजदूर बना कर नहीं रख सकते. इस धरती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था और तब 'दो संविधान, दो प्रधानमंत्री और दो झंडे' की विचारधारा को खारिज कर दिया था और उनके आदर्श भाजपा के लिए 'पवित्र दस्तावेज' हैं. कोई भी इसे मिटा नहीं सकता है.'

मोदी ने कहा कि यह चौकीदार इसके लिए प्रतिबद्ध है और इस पर दृढ़ रहेगा.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस द्वारा समर्थित जम्मू-कश्मीर के वंशवादी परिवारों के सामने मोदी एक दीवार की तरह खड़ा रहेगा. वे पिछली तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर काबिज हैं. लेकिन न तो मोदी डरता है और न ही उसे किसी के द्वारा धमकाया जा सकता है.'

बालाकोट हवाई हमले पर कुछ नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय सशस्त्र बल की वीरता पर कभी विश्वास नहीं किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में इस बार 2014 से ज्यादा मजबूत लहर है.

मोदी ने कहा ओपिनियन पोल तथा सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले तीन गुना अधिक सीटें मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि बारामूला और जम्मू में बड़ी संख्या में मतदान कर लोगों ने आतंकवाद के सरगनाओं और अवसरवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.KATHUA ELN15
JK-LD PM
PM targets Abdullahs, Muftis, says he won't allow them to divide India
(Eds: UPDATING, ADDING QUOTES)
         Kathua, April 14 (PTI) Prime Minister Narendra Modi Sunday slammed the Abdullahs and Muftis, saying two families "ruined" three generations of Jammu and Kashmir and he will not allow them to "divide" India.
         The prime minister was referring to NC leader Omar Abdullah's demand for a separate prime minister for Jammu and Kashmir.
         The Abdullah and Mufti families have "ruined" three generations in the state. They laid seize to the state for three generations. For the better future of the state, they need to be voted out, he told a public rally here.
         The bright future of Jammu and Kashmir can be ensured only after their departure. They can bring their entire clan into the field, can abuse Modi as much as they want but they won't be able to divide this nation, the prime minister said.
          Campaigning for Minister of State in PMO Jitendra Singh, who is seeking re-election from Udhampur Lok Sabha seat, the prime minister said people in Jammu and Kashmir voted in large numbers in the first phase of polls and "rattled" terrorist leaders, opportunists and demoralised the "mahamilavat" alliance.
         Modi said, "You have proven the strength of democracy in India, in the first phase of elections".
         Lashing out at the Congress, the prime minister said, "Congress had been infected with germs. The grand old party's manifesto promise that AFSPA will be removed from the state if they come to power to demoralise the security forces".
         "Can a patriot speak like this? Shouldn't our security forces have a safety net," he asked people at the rally.
         Modi accused the Congress of politicising the Jallianwala Bagh Centenary.
         "The Vice President was in Jallianwala Bagh for the government event. He paid tribute to martyrs but Congress CM was not there", he said, charging that nationalism was an insult for the opposition.
         The Punjab chief minister, he said, insulted the Jallianwala Bagh memorial by not attending the government's memorial on the day of the centenary.
         Modi said he can understand the kind of pressure on Amarinder Singh.
         "I have known Capt Amaridner Singh for a long time. I have never raised a question on his patriotism. I can understand the kind of pressure which must have been put on him for this kind of 'Parivar bhakti", Modi said.
          Referring to doubts raised by the Congress on the 2016 surgical strikes and IAF strikes in Balakot, he charged that Congress has never trusted the Indian armed forces.
         "For the Congress, the Army is only a way of earning money," Modi charged.
         Hitting out at the Congress for migration of Kashmiri Pandits from the Valley, Modi said the BJP is committed to bring the community back to their land.
         "The policies of Congress were responsible for Kashmiri Pandits leaving their homes in valley", he said.
         "The Congress was so concerned about their vote bank, that they pretended not to see atrocities against my Kashmiri Pandit brothers and sisters," he added.
         The prime minister also referred to the 1984 Sikh riots and said the Congress was betraying the people by promising "nyay".PTI AB GVS
DV
DV
04141413
NNNN
Last Updated : Apr 14, 2019, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.