ETV Bharat / bharat

भारत-किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों का किया खाका तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान में हैं. यहां उन्होंने कहा कि भारत-किर्गिस्तान ने अगले पांच वर्षों का खाका तैयार कर लिया है. और क्या कुछ बोले प्रधानमंत्री पढ़ें पूरी खबर...

PM मोदी और राष्ट्रपति जेनेबकोव
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 9:49 PM IST

बिश्केक: भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों का खाका तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने दोनों देशों के कारोबारी समुदाय से विभिन्न क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को भुनाने का आह्वान भी किया.

भारत-किर्गीज व्यापार मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और किर्गिस्तान ने दोहरा कराधान बचाव समझौते और द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक इससे द्विपक्षीय व्यापार के लिए उपयुक्त माहौल तैयार होगा.

india-kyrgyzstan-roadmap etv bharat
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जेनेबकोव के साथ PM मोदी व अन्य सदस्य

बता दें, मोदी और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने संयुक्त रूप से भारत-किर्गीज व्यापार मंच का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है, हमें दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के अवसर तलाशने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाले तीन उत्प्रेरक हैं. उपयुक्त माहौल, संपर्क और कारोबार-से-कारोबार के मध्य आदान-प्रदान.'

पढ़ें: बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया

गौरतलब है कि मोदी की किर्गिस्तान यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किर्गिस्तान के बीच के द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी थी. इस द्विपक्षीय संधि से भारत और किर्गिस्तान के बीच निवेश का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है. इससे दोनों देशों में निवेश करने वाले निवेशकों को संरक्षण भी मिलेगा.

मोदी ने कहा कि किर्गिस्तान में भारतीय कारोबारियों के लिए कपड़ा, रेलवे, जल विद्युत, खनन और अन्य क्षेत्रों में संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने किर्गिस्तान के व्यापारियों को भारत में द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया है.

मोदी ने कहा कि दो देशों के बीच व्यापार को सुगम बनाने में संपर्क काफी अहम होता है. उन्होंने इस संबंध में चाबहार बंदरगाह का उल्लेख किया, जो भारत और अफगानिस्तान के मध्य नए मार्ग के रूप में उभरा है.

उन्होंने कहा, 'हमें भारत और मध्य एशिया के बीच संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है. किर्गिस्तान गणराज्य यूरेशिया संघ का हिस्सा है और हम यूरेशिया संघ के साथ व्यापार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

आपको बता दें, फिलहाल मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए किर्गिस्तान की राजधानी में हैं.

बिश्केक: भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए अगले पांच वर्षों का खाका तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने दोनों देशों के कारोबारी समुदाय से विभिन्न क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को भुनाने का आह्वान भी किया.

भारत-किर्गीज व्यापार मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और किर्गिस्तान ने दोहरा कराधान बचाव समझौते और द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक इससे द्विपक्षीय व्यापार के लिए उपयुक्त माहौल तैयार होगा.

india-kyrgyzstan-roadmap etv bharat
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति जेनेबकोव के साथ PM मोदी व अन्य सदस्य

बता दें, मोदी और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने संयुक्त रूप से भारत-किर्गीज व्यापार मंच का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है, हमें दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी के अवसर तलाशने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाले तीन उत्प्रेरक हैं. उपयुक्त माहौल, संपर्क और कारोबार-से-कारोबार के मध्य आदान-प्रदान.'

पढ़ें: बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया

गौरतलब है कि मोदी की किर्गिस्तान यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किर्गिस्तान के बीच के द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी थी. इस द्विपक्षीय संधि से भारत और किर्गिस्तान के बीच निवेश का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है. इससे दोनों देशों में निवेश करने वाले निवेशकों को संरक्षण भी मिलेगा.

मोदी ने कहा कि किर्गिस्तान में भारतीय कारोबारियों के लिए कपड़ा, रेलवे, जल विद्युत, खनन और अन्य क्षेत्रों में संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने किर्गिस्तान के व्यापारियों को भारत में द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया है.

मोदी ने कहा कि दो देशों के बीच व्यापार को सुगम बनाने में संपर्क काफी अहम होता है. उन्होंने इस संबंध में चाबहार बंदरगाह का उल्लेख किया, जो भारत और अफगानिस्तान के मध्य नए मार्ग के रूप में उभरा है.

उन्होंने कहा, 'हमें भारत और मध्य एशिया के बीच संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है. किर्गिस्तान गणराज्य यूरेशिया संघ का हिस्सा है और हम यूरेशिया संघ के साथ व्यापार बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

आपको बता दें, फिलहाल मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए किर्गिस्तान की राजधानी में हैं.

ZCZC
PRI COM ECO GEN INT
.BISHKEK FGN39
PM-KYRGYZSTAN-BUSINESS
India, Kyrgyzstan have prepared 5-yr roadmap to increase bilateral trade: Modi
          Bishkek, Jun 14 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Friday said India and Kyrgyzstan have prepared a five-year road map to increase the bilateral trade and urged the business communities from both countries to explore the untapped potential in various fields.
          Addressing the India-Kyrgyz Business Forum, he said that India and Kyrgyztan have given the final shape to the Double Taxation Avoidance Agreement (DTAA) and the bilateral investment treaty, which would help in creating a proper atmosphere for the bilateral trade.
          Modi and Kyrgyz President Sooronbay Jeenbekov jointly inaugurated the India-Kyrgyz Business Forum.
          Modi said that "at a time when the world economy is rapidly changing, we need to look at the opportunities of the economic partnership between the two countries".
          "There are three catalysts for the growth of the bilateral trade and investment opportunities. They are proper atmosphere, connectivity and business-to-business exchanges," he said.
          Ahead of the Modi's visit to Kyrgyzstan, the Union Cabinet, chaired by Prime Minister Modi, has approved the signing and ratification of bilateral investment treaty between India and Kyrgyzstan.
          The bilateral treaty is likely to increase flow of investment between India and Kyrgyzstan and provide protection to investors from the two nations making investments in both the countries.
          He said Kygyzstan provides good opportunities for Indian businessmen in the field of textiles, railways, hydro power, mining and mineral explorations.
          He also invited Kyrgyz businessmen to come to India to explore opportunities of bilateral trade.
          Modi said connectivity plays an important role for the ease of trade between two countries and Chabahar port (in Iran) has emerged as new route between India and Afghanistan.
          "There is a need for us to focus on increasing connectivity between India and Central Asia. The Republic of Kyrgyzstan is part of Eurasian Union and we are working to increase the trade with the Eurasian Union," he said.
          Modi is in Kyrgyz capital to attend the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit. The SCO is a China-led 8-member economic and security bloc with India and Pakistan being admitted to the grouping in 2017. Other members of the grouping are China, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Russia, Tajikistan and Uzbekistan. PTI SMJ AKJ
SMJ
SMJ
06141816
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.